उत्तराखंड विवि/महाविद्यालय प्रयोगशाला कर्मी संघ ने पदोन्नति प्रस्ताव कैबिनेट में नहीं लाने पर आक्रोश जताया
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। उच्च शिक्षा विभाग के तहत प्रदेश के प्रयोगशाला सहायकों के चार पदीय पदोन्नति ढाँचा पुनर्गठित किये जाने के विषय पर डीएवी महाविद्यालय में एक बैठक आहूत की गई । उत्तराखंड विवि/महाविद्यालय प्रयोगशाला कर्मी संघ की बैठक में पदोन्नति प्रस्ताव को कैबिनेट में नहीं लाने पर खेद व्यक्त किया गया । बैठक में वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा मन्त्री डॉ धन सिंह रावत ने 30 अगस्त, 2023 एंव 31 दिसम्बर 2023 को उप सचिव व्योमकेश दुबे को दूरभाष पर पदोन्नति के प्रस्ताव को कैबिनेट में लाने के निर्देश दिये थे। यही नहीं, 18 जनवरी को उच्च शिक्षा मंत्री ने संघ के साथ नैनीताल क्लब में बैठक के दौरान सचिव, उच्च शिक्षा शैलेश बगौली को भी उक्त प्रस्ताव को कैविनेट में लाने के आदेश दिये थे, किन्तु अभी तक तक पस्ताव को कैबिनेट में नही लाया गया है ।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि 6 जनवरी, 2022 को कार्मिक विभाग ने 4 पदीय पदोन्नति ढाँचे को सहमति दी। और 7 जनवरी, 2022 को वित्त विभाग ने भी अपनी सहमति इस शर्त के साथ प्रदान की कि यथा समय उच्च शिक्षा विभाग कैबिनेट से आदेश प्राप्त कर लेगा। किन्तु 21 जून, 2023 को वित्त विभाग ने अपनी पूर्व की 4 पद की सहमति के इतर केवल एक पद वरिष्ठ प्रयोगशाला सहायक ग्रेड पे रू0 2800 की स्वीकृति प्रदान की गई । संघ ने घोर विरोध करने एवं विधान सभा में प्रश्न उठने पर विभागीय मंत्री ने 15 मार्च, 2023 को सदन में वक्तव्य दिया था कि विभाग द्वारा प्रस्ताव प्राप्त होने पर पदोन्नति सोपान वढ़ाये जाने का परामर्शी विभाग से पुनर्विचार का अनुरोध किया जायेगा किन्तु वित्त विभाग ने पुनर्विचार का प्रस्ताव ठुकरा दिया।
परामर्शी विभाग की असहमति पर इस प्रस्ताव को मन्त्रिमण्डल में ले जाया जाना है लेकिन विभागीय अधिकारी प्रस्ताव को मन्त्रिपरिषद के समक्ष न प्रस्तुत करके आदेशों की धज्जियाँ उड़ा रहे है । और साथ ही कर्मचारी स्वयं को लाचार महसूस कर रहा है। बैठक में शासन के अधिकारियों के इस कृत्य की निंदा की गई तथा सरकार से मांग की गई कि विभागीय मन्त्री के आदेशों का अनुपालन करते हुये प्रयोगशाला सहायकों के चार पदोन्नति सोपान के ढाँचें के प्रस्ताव को अविलम्ब मन्त्रिमण्डल में भेजा जाये ताकि संवर्ग को न्याय मिल सके।
बैठक में संघ के महामन्त्री महावीर प्रसाद कंसवाल संयोजक के०एन०घोष राजन व प्रवीन तिवारी आदि उपस्थित रहे।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245