महाविद्यालय अगरोडा में आयोजित हुई रचनात्मक प्रतियोगिताएं
छात्रों ने बढ़-चढ़कर लिया भाग
अविकल उत्तराखंड
टिहरी गढ़वाल। शहीद श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय अगरोडा में प्राचार्य डॉ. के.एस. जोहरी के मार्गदर्शन तथा वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. भरत गिरी गोसाई के निर्देशन में निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निबंध का विषय था “सोशल मीडिया और युवा: प्रभाव और नियंत्रण” तथा पोस्टर प्रतियोगिता का विषय “आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है”।
प्रतियोगिताओं में कला एवं विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। निबंध प्रतियोगिता में बीएससी द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा कु. देवयानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि कु. सृष्टि (बीएससी द्वितीय सेमेस्टर) द्वितीय और कु. आंचल चमोली (बीए चतुर्थ सेमेस्टर) तृतीय स्थान पर रहीं।
वहीं पोस्टर प्रतियोगिता में बीए चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा आंचल चमोली ने प्रथम स्थान और बीएससी द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा प्रिया भट्ट ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिताओं के मूल्यांकन हेतु प्राचार्य द्वारा गठित समिति में डॉ. अजय कुमार (सहायक प्रोफेसर, गणित) संयोजक और डॉ. अमित कुमार सिंह (सहायक प्रोफेसर, भौतिक विज्ञान) सदस्य के रूप में शामिल रहे।
प्राचार्य डॉ. जोहरी ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ विद्यार्थियों के लेखन कौशल और विषयगत ज्ञान को समृद्ध करती हैं। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को इस तरह की प्रतियोगिताओं में निरंतर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम का समापन संयोजक डॉ. भरत गिरी गोसाई द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245