निर्दल विधायक की वाई श्रेणी सुरक्षा पर मोर्चा ने सिस्टम पर किये प्रहार
सुरक्षा की आड़ में हो रहे कई अवैध धंधे -मोर्चा
अविकल उत्तराखंड
विकासनगर। हाल ही में चैंपियन-उमेश विवाद के बाद विधायक खानपुर की वाई प्लस सुरक्षा को लेकर तेजी से सवाल उठने लगे हैं। नैनीताल हाईकोर्ट के निर्देश के बाद गृह विभाग ने निर्दल विधायक उमेश कुमार को मिली सुरक्षा को लेकर कमेटी गठित की है। इस कमेटी की रिपोर्ट अभी तक नहीं आयी है। हाईकोर्ट ने पूछा है कि इतनी ज्यादा सुरक्षा कैसे और किन परिस्थितियों में दी गयी।
गौरतलब है कि विधायकों को एक गनर प्रदान किया जाता है। लेकिन कई दर्ज मुकदमो के बावजूद निर्दल विधायक भारी भरकम सुरक्षा लेकर चल रहे हैं।
इधर, सोमवार को जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने निर्दल विधायक को मिली सुरक्षा के बाबत राज्य सरकार से कई सवाल पूछे हैं।
पत्रकारों से वार्ता करते हुए नेगी ने कहा कि इससे बड़ा प्रदेश का दुर्भाग्य क्या होगा कि एक यौन शोषण/ ब्लैकमेलिंग/ जालसाजी/ जबरन भूमि कब्जाने/ भगोड़े ( पूर्व में इनाम घोषित) आदि कई मामलों में कई मुकदमे दर्ज हो चुके विधायक उमेश कुमार को वाइ प्लस श्रेणी सुरक्षा के साथ-साथ एस्कॉर्ट (सरकारी खर्चे पर) भी मुहैया कराई गई है।
निर्दल विधायक को हरिद्वार पुलिस द्वारा दो गनर, देहरादून एवं हरिद्वार आवास पर सुरक्षा गार्द इत्यादि की सुविधा/ सुरक्षा प्रदान करना सरकारी खजाने में डाके के समान है।

नेगी ने कहा कि कुछ अधिकारी ब्लैकमेलिंग/ जालसाजी/ भूमि हड़पने एवं कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर काम करने वालों पर मेहरबान है।
नेगी ने सन्देह व्यक्त करते हुए कहा कि लगता है कि विवादास्पद निर्दल विधायक किसी गुप्त स्टिंग की आड़ में कई साल से सुरक्षा आदि अन्य सरकारी सुविधाएं हासिल कर रहा है ।
नेगी ने कहा कि बड़े दुर्भाग्य की बात है कि ऐसे लोगों को सुरक्षा दी गयी है जो कई अवांछित मामलों में लिप्त हैं।
नेगी ने कहा कि उमेश कुमार की सम्पत्ति की जॉच होनी चाहिए और उससे सम्पत्ति व आय का स्रोत पता करना चाहिए।
मोर्चा अध्यक्ष नेगी ने कहा कि राज्य सरकार जांच कराने का साहस करती है तो कई गुप्त राज सामने आएंगे।
नेगी ने कहा कि सीएम धामी को ऐसे तत्वों से दूरी बनाकर चलना होगा। और अधिकारियों को धमकाने वाले अन्दाज में बात करने वाले की सुरक्षा व सम्पत्ति की जॉच कराएं।
नेगी ने कहा कि इस मामले में मा. उच्च न्यायालय ने दर्ज मुकदमो/ सुरक्षा इत्यादि के मामलों में संज्ञान लिया गया है, जोकि स्वागत योग्य कदम है । मोर्चा ऐसे जालसाज विधायक एवं सरकार के खिलाफ आंदोलन चलाएगा| पत्रकार वार्ता में दिलबाग सिंह ,प्रवीण शर्मा पिन्नी व संतोष शर्मा मौजूद थे |
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245