पांच फरवरी के विस सत्र में पेश होगी यूसीसी की रिपोर्ट
दो फरवरी को यूसीसी कमेटी सरकार को सौंपेगी रिपोर्ट
अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून। धामी सरकार 5 फरवरी से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में समान नागरिक संहिता से जुड़ा ड्राफ्ट सदन के पटल पर रखने जा रही है। सीएम धामी ने यहां जारी बयान में कह दिया कि 2 फरवरी को यूसीसी पे जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई की अध्यक्षता में गठित कमेटी सरकार को ड्राफ्ट सौंपेगी। इसके बाद कैबिनेट की बैठक में मंथन कर विधानसभा सत्र में कमेटी की रिपोर्ट को पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में पार्टी ने उत्तराखण्ड में यूसीसी लागू करने का संकल्प लिया था। जनता से किये गए वादे को सरकार पूरा करने जा रही है।
सीएम धामी का X पर यूसीसी के बाबत दिया बयान
प्रधानमंत्री @narendramodi के ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के विजन और चुनाव से पूर्व उत्तराखण्ड की देवतुल्य जनता के समक्ष रखे गए संकल्प एवं उनकी आकांक्षाओं के अनुरूप हमारी सरकार प्रदेश में समान नागरिक संहिता लागू करने हेतु सदैव प्रतिबद्ध रही है।
यूनिफॉर्म सिविल कोड का मसौदा तैयार करने के लिए बनी कमेटी 2 फरवरी को अपना ड्राफ्ट प्रदेश सरकार को सौंपेगी और हम आगामी विधानसभा सत्र में विधेयक लाकर समान नागरिक संहिता को प्रदेश में लागू करेंगे।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245