पुलिस कप्तान से शहर की बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने की मांग की
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। कल देर रात ओएनजीसी और कौलागढ़ चौक पर हुई भीषण सड़क दुर्घटना में मृत छह युवाओं के परिजनों से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कोरोनेशन अस्पताल पहुंच कर मुलाकात की व उनको सांत्वना दी। छह मृतकों में से एक कुणाल कुकरेजा के परिजन हिमाचल प्रदेश के चम्बा से देर शाम पहुंचेंगे। उनका शव अस्पताल की मोर्चरी में रखने की व्यवस्था करवाई गई व बाकी पांच शवों का पोस्टमार्टम करवा कर अंतिम संस्कार के लिए उनके घरों को रवाना कर दिए गए।
धस्माना ने अस्पताल पहुंचे जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह से शहर में लगातार बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था और लगातार बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता जताई और सुधार की मांग की।
धस्माना ने कहा कि शहर में ओवर स्पीड पर नियंत्रण के लिए पुलिस को सख्त होना चाहिए। धस्माना ने शहर के नागरिकों से बच्चों को दो पहिया व चार पहिया वाहन नियमों के अनुसार अनुशासित ढंग से चलाने के लिए प्रेरित करें।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245