नर्सिंग छात्रों का ‘दीक्षारंभ’, समर्पित जीवन की राह दिखाएगा ‘लाइफ का कंपस’

-हिमालयन कॉलेज ऑफ नर्सिंग (एचसीएन) जॉलीग्रांट में ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित

-बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं सहित अभिभावक हुए शामिल

अविकल उत्तराखंड


डोईवाला-
हिमालयन कॉलेज ऑफ नर्सिंग (एचसीएन) जौलीग्रांट में प्रवेश लेने वाले नए छात्र-छात्राओं के लिए दीक्षारंभ’ ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें नर्सिंग के 270 अभ्यर्थियों सहित उनके अभिभावक भी शामिल हुए। ‘लाइफ का कंपस’ के माध्यम से छात्रों को यह समझाया गया कि कठिन परिस्थितियों में भी कैसे वे अपने मूल्यों से विचलित न होकर मरीजों की देखभाल और सेवा के लिए समर्पित रह सकते हैं।

मंगलवार को स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) परिसर के आदिकैलाश सभागार में आयोजित ओरिएंटेशन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अध्यक्ष डॉ.विजय धस्माना ने कहा कि संस्थान की स्थापना के पीछे संस्थापक डॉ.स्वामी राम का उद्देश्य उत्तराखंड व निकटवर्ती राज्य के लोगों की जनसेवा था। नर्सिंग कॉलेज की स्थापना भी इसी उद्देश्य से की गई। छात्रों को एक समर्पित और उद्देश्यपूर्ण जीवन की दिशा में कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।

इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थापक डॉ.स्वामी राम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

कुलपति डॉ.राजेंद्र डोभाल ने कहा कि सफलता के लिए कड़ी मेहनत जरूरी है, तो अभ्यर्थी कड़ी मेहनत से घबराएं नहीं। विश्वविद्यलाय का फोकस अभ्यर्थियों के ओवरऑल डेवलेपमेंट पर रहेगा।

डायरेक्टर जनरल एकेडमिक डेवलेपमेंट डॉ.विजेंद्र चौहान ने विश्वविद्यालय व नर्सिंग कॉलेज के गौरवमयी इतिहास व उपलब्धियों की जानकारी साझा की। प्रति कुलपति डॉ.अशोक देवराड़ी ने हेल्थ केयर सेक्टर में नर्सिंग की महत्ता पर प्रकाश डाला। नर्सिंग कॉलेज प्रिसिंपल डॉ.संचिता पुगाजंडी ने बताया कि ओरिएंटेंशन कार्यक्रम में बीएससी नर्सिंग के 250, पोस्ट बेसिक नर्सिंग-10, एमएससी नर्सिंग-10 सहित 270 में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राएं शामिल हुए। वाइस प्रिसिंपल डॉ.कमली प्रकाश नए छात्र-छात्राओं के साथ उनके अभिभावकों का स्वागत किया।

इस दौरान कुलसचिव कमांडर (सेनि.) वेंकटेश्वर चल्ला, डॉ.रेनू धस्माना, डॉ.प्रकाश केशवया सहित फैकल्टी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *