पूर्व सीएम का नाम मतदाता सूची से गायब होने के मुद्दे का खुलासा

पूर्व सीएम का नाम मतदाता सूची में दर्ज है,मतदान बाद जारी किया प्रेस नोट

देखें, भाजपा प्रवक्ता के साथ झड़प का वीडियो

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। पूर्व सीएम हरीश रावत का नाम मतदाता सूची में ‘गायब’ होने के ज्वलन्त मुद्दे पर जिला प्रशासन ने मतदान बाद सांय सात बजे स्थिति साफ कर दी है।

उधर, बड़कोट,उत्तरकाशी इलाके में भाजपा प्रवक्ता मनवीर चौहान की विपक्ष से झड़प का वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पुलिस प्रशासन द्वारा लोगों को बड़कोट जाने से रोकने पर अन्य समर्थक विरोध कर रहे थे।

मतदान बाद जारी प्रेस नोट में प्रशासन ने कहा कि डिफेंस कालोनी में हरीश रावत और उनके परिजनों का नाम मतदाता सूची में दर्ज है।जिला प्रशासन की ओर से कहा गया कि कतिपय समाचार पोर्टल में माननीय पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का नाम मतदाता सूची से गायब होने सम्बन्धी भ्रामक समाचार प्रसारित किया जा रहा है जबकि नागर निर्वाचक नामावली-2024 पर मा0 पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जी एवं उनके परिवारजनों का नाम मतदाता सूची में विधिवत दर्ज है।

गौरतलब है कि मतदान के दिन गुरुवार को हरीश रावत ने कहा था कि उनका नाम नहीं मिल रहा है। और निर्वाचन आयोग का सर्वर डाउन है।

पूर्व सीएम के इस बयान के बाद मीडिया में वीडियो बयान वायरल हो गया। इस मुद्दे पर भाजपा व कांग्रेस के बीच जुबानी जंग भी शुरू हो गयी। मतदान बाद जारी प्रेस नोट को लेकर भी कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *