मार्शल आर्ट गेम वुशु नॉर्दर्न जोनल वूमेंस लीग में गड़बड़ी की चर्चा

खेलो इंडिया के नाम पर वुशु खिलाड़ियों से जबरन फीस वसूली से हड़कंप

विभागीय अधिकारियों को शिकायत के बाद हलचल तेज

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। मार्शल आर्ट बुशु नॉर्दर्न जोनल वूमेंस लीग गेम्स में भारी अनियमितताएं सामने आई है। खिलाड़ियों से जबरन फीस वसूली के सबूत सामने आने से हड़कंप मच गया। देहरादून के परेड ग्राउंड स्थित मल्टी स्पोर्ट्स स्टेडियम में 27 दिसंबर से 30 दिसंबर तक मार्शल आर्ट गेम बुशु के जोनल गेम्स का आयोजन किया गया।

आरोप है कि आयोजकों ने खिलाड़ियों से जमकर धन वसूली की और खिलाड़ियों से 2500 रुपए फीस तक वसूली गई । इसके तथ्य भी वॉयरल हो गए। आश्चर्य की बात यह है कि खिलाड़ियों से 2500 रुपए फीस के नाम पर जो पैसे वसूले गए, वह रकम आयोजनकर्ताओं ने किसी दूसरे व्यक्ति के निजी खाते के नाम पर खिलाड़ियों से डलवाई। और जो खिलाड़ी यह रकम अदा नहीं कर सके और वह खेलने पहुंच गए तो उन पर रकम जमा करने के लिए जबरन दबाव डाला गया । रकम वसूली मामले में एक बार गरीब और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का मौका नहीं मिल पाया । इसकी वजह से देहरादून में आयोजित चार दिवसीय जोनल बुसु मार्शल आर्ट खेल में अफरा तफरी का माहौल रहा।

आयोजक मंडल ने 700 खिलाड़ियों के भाग लेने का दावा किया था। लेकिन मनमानी के चलते खिलाड़ी बहुत कम संख्या में पहुंचे । नतीजतन, वुशु मार्शल आर्ट गेम्स के एक राष्ट्रीय पदाधिकारी बदइंतजामी देखकर आग बबूला हो गए और उन्होंने आयोजक मंडल के सदस्यों को जमकर लताड़ लगाई । वहीं कुछ संगठनों ने खेलो इंडिया के नाम पर भारी भरकम फीस वसूलने के आरोप लगाते हुए उत्तराखंड के खेल विभाग के मंत्री और अधिकारियों को इस मामले में शिकायत भेजी है और इसकी जांच करने की मांग की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खेलो इंडिया के तहत आजकल भारत में विभिन्न खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है और इसके लिए केंद्र सरकार भारी भरकम बजट भी खर्च कर रही है । केंद्र सरकार खेलो इंडिया के तहत गरीब और प्रतिभावान खिलाड़ियों को चिन्हित कर उन्हें आगे बढ़ाने के लिए कार्य कर रही है परंतु इस योजना का गलत इस्तेमाल कुछ संगठन कर रहे हैं।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *