संस्कृत व स्वास्थ्य क्षेत्र में ऐतिहासिक पहल पर हुई चर्चा

सचिव दीपक गैरोला की महंत देवेंद्र दास जी से भेंट

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। उत्तराखंड शासन में संस्कृत शिक्षा, जनगणना एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग के सचिव दीपक कुमार गैरोला ने आज श्री गुरु राम राय दरबार साहिब में महंत देवेंद्र दास जी महाराज से शिष्टाचार भेंट कर विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर सार्थक चर्चा की।

इस अवसर पर सचिव गैरोला ने ‘मेरी योजना’ पुस्तकों का भेंट स्वरूप वितरण करते हुए दरबार साहिब एवं गुरु राम राय एजुकेशनल ट्रस्ट से राज्य सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार में सहयोग का अनुरोध किया।

भेंट के दौरान प्रमुख निर्णयों पर सहमति बनी:

  1. संस्कृत में नाम पट्टिकाएँ: गुरु राम राय एजुकेशन मिशन के अंतर्गत संचालित समस्त शिक्षण संस्थानों में अब संस्थाओं के नाम संस्कृत में अंकित किए जाएंगे।
  2. संस्कृत में चिकित्सकीय संकेत: महंत इंद्रेश अस्पताल के नाम एवं विभागों/चिकित्सकों के नाम शीघ्र ही संस्कृत में दर्शाए जाएंगे। उत्तराखंड संस्कृत अकादमी इस कार्य में अनुवाद सहयोग प्रदान करेगी।
  3. मंत्र चिकित्सा केंद्र की स्थापना: महंत इंद्रेश अस्पताल में आधुनिक चिकित्सा के साथ वेदों एवं मंत्रों पर आधारित मंत्र चिकित्सा केंद्र स्थापित किया जाएगा। महामृत्युंजय मंत्र, गायत्री मंत्र एवं देवी कवचम जैसे वैदिक मंत्रों के माध्यम से अनुसंधानात्मक उपचार किया जाएगा।
  4. संस्कृत महाविद्यालय व शोध संस्थाओं को आमंत्रण: दरबार साहिब संचालित संस्कृत महाविद्यालय के शिक्षक/छात्रों सहित अन्य संस्थानों को भी अनुसंधान में सम्मिलित होने का अवसर प्रदान किया जाएगा।
  5. MOU की तैयारी: उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय, संस्कृत अकादमी एवं गुरु राम राय एजुकेशन ट्रस्ट के मध्य एक समझौता (MOU) किया जाएगा, जिससे संस्कृत भाषा के संरक्षण, प्रचार-प्रसार एवं अनुसंधान को गति मिलेगी।

सचिव गैरोला ने दरबार साहिब को प्राचीन व आधुनिक शिक्षा का समन्वित केंद्र बताते हुए महंत देवेंद्र दास जी महाराज के प्रयासों की सराहना की।
उन्होंने कहा कि महाराज जी जहां चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय क्रांति ला रहे हैं, वहीं संस्कृत भाषा के संरक्षण हेतु भी निरंतर प्रयासशील हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *