वृक्षारोपण अधिक से अधिक करें-शचि शर्मा
अविकल उत्तराखंड
अल्मोड़ा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा के अध्यक्ष श्रीकांत पाण्डेय के मार्गदर्शन मे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा की सचिव शचि शर्मा की अध्यक्षता में ब्लॉक सभागार चौखुटिया में वृहद बहुउद्देशीय विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया प्राधिकरण की सचिव शचि शर्मा द्वारा शिविर का प्रारंभ द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर प्राधिकरण की सचिव शचि शर्मा द्वारा उपस्थित आम जनता व विधार्थियों को आजादी के अमृत महोत्सव के अनुक्रम में मौलिक स्वच्छता एवं वृक्षों का महत्व, निशुल्क विधिक सहायता, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 आदि के विषय में जानकारी दी गयी । सचिव शचि शर्मा ने इस अवसर पर वृक्षारोपण किया। उन्होंने लोगों से अपील की कि पर्यावरण की सुरक्षा हेतु अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें ।शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा दिव्यांगता प्रमाण पत्र भी बनाये गए।हैडाखान चैरिटेबल ट्स्ट चिनियानौला रानीखेत द्वारा निशुल्क नेत्र परिक्षण किया गया।अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा भी अपने अपने विभागों की कल्याण कारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई एवं स्टाल लगाये गए।
शिविर में किरन बिष्ट ब्लॉक प्रमुख, तीतिका जोशी, तहसीलदार चौखुटिया, डी.एन .जोशी, खण्ड विकास अधिकारी चौखुटिया, विमल प्रसाद, सी .ओ अल्मोडा आदि अधिकारी उपस्थित रहें।शिविर में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भाटकोट की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत व महिला मंगल दल चांदीखेत की महिलाओं द्वारा नशे के दुष्परिणामों पर नुक्कड़ नाटक आदि प्रस्तुत किये गए।
जिला विधिक प्राधिकरण सचिव शचि शर्मा द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा लगाये स्टाल का निरीक्षण किया गया। उन्होंने आमजन को दी गई सहायता व लाभ के विषय में जानकारी ली।शिविर में लगभग 1200 लोग लाभान्वित हुए। मंच संचालन ममता तिवारी द्वारा किया गया तथा पैनल अधिवक्ता द्वाराहाट व चौखुटिया, द्वाराहाट, भिकियासैण व अल्मोड़ा के पैरा लीगल वालियंटर द्वारा शिविर में प्रतिभाग कर आम जनता की सहायता की गई। विधिक स्टाल के माध्यम से 750 निशुल्क सरल कानूनी ज्ञान माला पुस्तकों व किशोर न्याय(बालकों की देख- रेख एवं संरक्षण) अधिनियम से संबंधित पंफ्लेट का वितरित किये गए।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245