ग्राफिक एरा में चला डीजे शैडो और सिएना का जादू

अविकल उत्तराखंड/देहरादून। ग्राफिक एरा की रजत जयंती पर आयोजित ग्राफेस्ट-23 की तीसरी शाम दुनिया के मशहूर डीजे सिएना कैथरीन और डीजे शैडो ने युवाओं को खूब नचाया। डीजे की धुनें छात्र-छात्राओं पर किसी जादू की तरह छा गईं। फिर तो ऐसा धमाल मचा कि हजारों छात्र-छात्राएं अपने-अपने बैरीकेट्स में घंटों तक नाचते रहे।

ग्राफेस्ट की तीसरी शाम का आगाज डीजे सिएना कैथरीन ने किया। उनके मंच पर आते ही छात्र-छात्राएं खुशी से झूमने लगे। अपनी समिश्रण कुशलता और हिप हॉप स्टाइलिंग के लिए मशहूर के लिए मशहूर डीजे सिएना कैथरीन ने अलग अलग जेनर को मैशअप करके ऐसी धुनें प्रस्तुत की कि नाचते कदम भी लयबद्ध होने का अहसास कराने लगे। सिएना ने हार्ड स्टाइल और डब स्टैप को खासतौर से अपनी प्रस्तुति में शामिल किया। उन्होंने बॉलीवुड के साथ ही रशियन और इंगलिश ट्रैक भी चलाये।

इसके बाद ग्राफिक एरा के विशाल मंच पर आये दुबई के प्रसिद्ध डीजे शैडो। डीजे शैडो ने रीमिक्स गानों- बैंग बैंग, अजनबी, नोबडी स्पीक, मिडनाइट इन ए परफैक्ट वर्ल्ड और जय श्रीराम की धुनों के जरिये युवाओं पर जादू ही चला दिया। उनके रीमिक्स गानों ने युवाओं का जोश और खुशी दोनों ही बढ़ा दी। उनकी धुन- गाने “दिल में अब तो मेरे हर पल तू ही रहे, जाने कैसी कमी, जाने कैसा नशा…” ने छात्र-छात्राओं की घंटों के नाच की थकान का जैसे छूमंतर कर दिया।

डीजे शैडो ने अपने बहुत लोकप्रिय गाने “ जय श्री राम जय श्री राम श्री श्री राम, हर घऱ में अब एक ही नाम, एक ही नारा गूंजेगा, मेरे भारत का बच्चा बच्चा जय श्री राम बोलेगा, राम नाम का पी के प्याला, राम की धुन पर डोलेगा..” को कुछ ऐसे अंदाज में पेश किया कि हजारों छात्र-छात्राओं की आवाज उनकी आवाज में शामिल हो गई और नाचते कदमों की रफ्तार बढ़ गई।

समारोह में ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन की वाइस चेयरपर्सन श्रीमती राखी घनशाला और अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *