अस्पताल में SNCU और मॉडल टीकाकरण कक्ष की व्यवस्था होगी
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल ने बुधवार को उप जिला चिकित्सालय ऋषिकेश का दो घंटे तक औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ओपीडी, सर्जिकल वार्ड, ऑपरेशन थियेटर, टीकाकरण कक्ष, ट्रॉमा सेंटर, बाल रोग वार्ड, आईसीयू आदि का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने अस्पताल को शीघ्र ही एसएनसीयू (SNCU) और आधुनिक मॉडल टीकाकरण कक्ष की सौगात देने की घोषणा की। टीकाकरण कक्ष में एसी, डिजिटल प्रिंटर और बच्चों के अनुकूल सुविधाएं विकसित की जाएंगी। उन्होंने मौके पर ही एसएनसीयू स्टाफ और लैब टेक्नीशियन के पदों की स्वीकृति दी।
डीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुरूप जिले के सरकारी अस्पतालों को आधुनिक सुविधाओं से युक्त किया जा रहा है। अक्टूबर में की गई पहली विजिट की तुलना में अब अस्पताल की व्यवस्थाओं में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।
चन्दन लैब, लिफ्ट और आरओ की खामियों पर डीएम सख्त, 15 दिन में व्यवस्था सुधारने के निर्देश
निरीक्षण के दौरान डीएम ने चन्दन लैब में पाई गई अव्यवस्थाओं पर कड़ी नाराज़गी जताते हुए सीएमएस को 15 दिन में सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने लैब को 24×7 संचालित करने और भुगतान सिर्फ एसडीएम और एसीएमओ के सत्यापन के बाद ही करने को कहा।
डीएम ने लिफ्ट और आरओ के खराब होने पर भी नाराजगी जताई और एक सप्ताह में मरम्मत के निर्देश दिए। दवा वितरण के लिए महिला, पुरुष, बुजुर्ग और सामान्य मरीजों के लिए अलग-अलग काउंटर शुरू करने के निर्देश भी दिए गए।
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त शैलेन्द्र सिंह नेगी, उप जिलाधिकारी योगेश मेहर, सीएमओ डॉ. मनोज कुमार, और तहसीलदार चमन सिंह मौजूद रहे।

