वनाग्नि और मानसून सीजन को लेकर डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक

जिलाधिकारी सोनिका ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए यह निर्देश

देहरादून। हिमालयी राज्य उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषण आग की लपटें नैनीताल में हाईकोर्ट कॉलोनी तक पहुंच गईं।
शुक्रवार को जिलाधिकारी सोनिका ने वनाग्नि और आगामी मानसून सत्र को लेकर ऋषिपर्णा सभागार में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया।

इस दौरान जिलाधिकारी सोनिका ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए यह निर्देश

  1. वन विभाग के अधिकारियों को ग्राम स्तर पर बनाई गई फायर समिती एवं ग्राम प्रहरियों को वनाग्नि को ध्यान में रखते हुए सक्रिय रखने तथा महिला मंगल दलों से भी समन्वय रखने के निर्देश दिये।
  2. आपसी समन्वय के लिए वनाग्नि सीजन तक आपदा कन्ट्रोलरूम में वन विभाग से कार्मिकों की तैनाती रखें उन्होंने प्रभागीय वनाधिकारियों को आग की घटनाओं के दौरान कार्मिकों के लिए सुरक्षा उपकरण एवं ड्रेस क्रय करने के भी निर्देश दिये।
  3. क्यूआरटी एवं आईआरटी को सक्रिय रखते हुए कू्र स्टेशन एवं क्यूआरटी की सूची /विवरण संबंधित तहसीलों को प्रेषित करने के निर्देश दिये।
  4. जिलाधिकारी ने आग जैसी घटनाओं को रोके जाने के लिए समूहों के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करने को कहा।
  5. आग की सूचना पर तुरंत आग बूझाने की कार्यवाही की जाए जिससे वनाग्नि को विक्राल होने से रोका जा सके
  6. जिलाधिकारी ने मानसून सत्र 2024 को भी ध्यान में रखते हुए नगर निगम एवं नगर निकायों को नालों एवं नालियों की सफाई रखने के साथ ही स्ट्रेचवार क्षेत्र चिन्हित करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में रिवर ड्रेजिंग के प्रस्ताव देते हुए मानसून से पहले रिवर ड्रेजिंग कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
  7. मानसून के दृष्टिगत चैनलाईजेशन एवं ड्रेनेज को समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया
  8. डीएम ने विद्युत विभाग के जर्जर विद्युत पोल को चिन्हित करते हुए बदलने की निर्देश दिया और कहा कि एनएच को पहाड़ी क्षेत्र में सड़कों पर क्रेस बेरियर लगाए जाए
    • बैठक में मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान, प्रभागीय वनाधिकारी कालसी के.एन.भारती, प्रभागीय वनाधिकारी देहरादून नीरज कुमार शर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जय भारत सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजी शरण शर्मा, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण लोकजीत सिंह, अपर मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम देहरादून बीर सिंह बुदियाल, निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह, नगर आयुक्त ऋषिकेश शैलेन्द्र सिंह नेगी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ वन्दना सेमवाल, डॉ सीएस रावत, संयुक्त मजिस्टेªट दीपक सैनी, उप जिलाधिकारी सदर हर गिरी गोस्वामी, उप जिलाधिकारी मुख्यालय शालिनी नेगी, उप जिलाधिकारी विकासनगर विनोद कुमार, उप जिलाधिकारी डोईवाला अपर्णा डौंडियाल, उप जिलाधिकारी ऋषिकेश कुमकुम जोशी, सहायक निदेशक सूचना बी.सी नेगी, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र अंजली रावत, लोनिवि,एनएच, विद्युत, जल संस्थान, सिंचाई आदि सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *