अविकल उत्तराखंड
देहरादून। जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने जल संरक्षण अभियान के तहत स्प्रिंग एण्ड रिवर रिजुविनेशन अथॉरिटी (सारा) के तत्वावधान में कालूवाला में आयोजित होने वाले जल उत्सव कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया।
डीएम ने सम्बन्धित अधिकारियों को कार्यक्रम स्थल पर उचित व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले गणमान्य एवं जनमानस के लिए बैठने एवं जलपान, वाहन पार्किंग, कार्यक्रम का सजीव प्रसारण आदि व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री 14 जून को जल संरक्षण अभियान-2024 के अन्तर्गत स्प्रिंग एण्ड रिवर रिजुविनेशन अथोरिटी (सारा) के तत्वाधान में सिंचाई विभाग, उत्तराखण्ड द्वारा आयोजित जल उत्सव आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान, उप जिलाधिकारी डोईवाला अपर्णा ढौंडियाल, अधि0अभि0 सिंचाई डी.सी उनियाल, सहायक निदेशक सूचना बी.सी नेगी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी भास्कर कुलियाल सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।
रिस्पना एवं बिंदाल नदी का निरीक्षण
रिस्पना एवं बिंदाल नदी में जल संरक्षण हेतु उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। जल उत्सव सप्ताह का अभियान स्प्रिंग एण्ड रिवर रिजुवीनेशन एथोरिटी (सारा) के निर्देशानुसार जनपद में जिला स्तरीय कार्यकारी समिति द्वारा ग्राम स्तर, विकासखण्ड स्तर और जनपद स्तर पर किया जा रहा है।
इस अवसर पर वृक्षारोपण, चालखाल, खन्तियां निर्माण एवं नदीयों पर चौक डैम इत्यादि बनाने के सम्बन्ध में जनता को जागरूक किया गया। अनुसंधान एवं नियोजन खण्ड सिंचाई विभाग के सहायक अभियन्ता असवाल द्वारा रिस्पना एवं बिंदाल नदी पर बन रहे चैक-डैम का निरीक्षण करवाया गया और नदी के किनारे पर आगामी मानसून ऋतु में वृक्षारोपण किये जाने की योजना तैयार कर क्रियान्वित किये जाने के सम्बन्ध मे अवगत करवाया गया। कार्यक्रम में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के आशीष कठैत परियोजना प्रबन्धक (तकनीकी), पी०के वर्मा परियोजना प्रबन्धक (अनुश्रवण) के साथ ही सिंचाई विभाग के हंसराज अपर सहायक अभियन्ता, विशाल कुमार स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं नागरिक उपस्थित रहे।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245