बॉडीगार्ड,जाखन की मलिन बस्ती में तोड़े मकान
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। पूर्व कांग्रेस विधायक राजकुमार ने कहा है कि मलिन बस्तियों में अतिक्रमण के नाम पर अधिकारियों ने बिना दस्तावेजों की जांच किये जाखन,बाॅडीगार्ड से एक दर्जन से अधिक मकानों को तोड़ दिया। पूर्व विधायक ने मुख्य सचिव राधा रतूडी को पत्र भेजकर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
यहां पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि कहा कि मलिन बस्तियों में अतिक्रमण के नाम पर बिना दस्तावेजों की जांच किये बिना बुलडोजर से बस्तीवासियों के मकानों को नगर निगम द्वारा अनावश्यक रूप से तोडा जा रहा है जिसकी जितनी निंदा की जाये वह कम है और उन्होंने पत्र भेजकर इसकी शिकायत मुख्य सचिव राधा रतूडी से की है और आज तोडे गये मकानों में निवास करने वाले लोगों को विस्थापित किया जाये।
उन्होंने कहा कि कई मलिन बस्तीवासियों को एमडीडीए द्वारा दिये गये नोटिसों की दोबारा जांच किये जने की मांग की और कहा गया कि भेजे गये नोटिस में कहा गया कि उक्त अतिक्रमण को हटाया जायेगा और इसमें होने वाले व्यय को बकाया की ीांति ही वूसल किये जायेंगें। सभी बस्तियां तीस से पैंतीस वर्ष पुरानी है और इनका परिवार बढता गया और इन बस्तीवासियों ने अपने पुराने भवनों के बगल में व उसके ऊपर एक एक कमरा और बना दिया जिसमें पानी, बिजली के कनेक्शन 2016 के बाद लगे है जिसको अतिक्रमण का आधार मान लिया है और इन बस्तियों में नगर निगम पीडब्ल्यूडी, सिंचाई विभाग, एमडीडीए, विद्युत विभाग, जल निगम, जल संस्थान और यहां तक नगर निगम ने इन बस्तियों में हाउस टैक्स भी लगा रखा है।
उन्होंने कहा कि जिसमें करोडों के काम हुए है और इन बस्तीवासियों ने मेहनत, मजदूरी करके धीरे धीरे अपना मकान बनाया है और यदि यहां भी अतिक्रमण की थी तो उन सभी को पानी बिजली के साथ ही विकास कार्य क्यों किये गये। उन्होंने कहा कि सभी अतिक्रमण के खिलाफ है परंतु यदि हम सभी लोगों को मकान बनाने को लेकर पहले रोक दिया जाता तो इन लोगों की मेहनत मजदूरी की कमाई बर्बाद नहीं होती।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245