स्मैक के साथ नशा तस्कर को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

33 लाख रुपये कीमत की अवैध स्मैक बरामद

अविकल उत्तराखंड

रायपुर। देर रात्रि महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज के पास से एक नशा तस्कर आदित्य सिंह नेगी को 109.50 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया गया कि उसने UCST कालागांव सह्त्रधारा रोड से B.Sc IT की पढाई की थी। देहरादून में बाहरी राज्यो/ जनपदों से काफी संख्या में छात्र पढ़ने के लिए आते है, जो आसानी से नशे के जाल में फस जाते है। जिस कारण यहाँ स्मैक की अधिक मांग होने तथा उसमें अच्छा मुनाफा मिलने के कारण अभियुक्त बरेली से सस्ते दामों में स्मैक खरीदकर लाता है, जिसे वह देहरादून में थोडी-2 मात्रा में नशे के आदी व्यक्तियों को मंहगे दामों में सप्लाई करता है, जिसके एवज में उसे कई गुना कीमत आसानी से मिल जाती है। अभियुक्त पूर्व में भी हत्या, एन0डी0पी0एस0 एक्ट व अन्य अभियोगों में जेल जा चुका है, जिससे पूछताछ में कुछ बड़े नशा तस्करों के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई है, जिनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।

नाम पता अभियुक्त-

आदित्य सिंह नेगी पुत्र रविपाल सिंह नेगी, निवासी म0न0- 12 विष्णु रोड निकट डी0बी0एस0 काँलेज, चावला चौक, वार्ड न0-09, थाना डालनवाला, देहरादून, उम्र – 30 वर्ष।

बरामदगी :-
109.50 ग्राम स्मैक (अनुमानित कीमत 33 लाख रुपये )

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास–

1- मु0अ0सं0-60/2013 धारा- 302, 307 आईपीसी थाना नेहरू कालोनी देहरादून,
2- मु0अ0सं0-61/2013 धारा- 8/22 एन0डी0पी0एस0 एक्ट, थाना नेहरू कालोनी, देहरादून,
3- मु0अ0सं0-30/2013 धारा- 8/22 एन0डी0पी0एस0 एक्ट, थाना डालनवाला, देहरादून,
4- मु0अ0सं0- 31/2013 धारा- 60 आबकारी अधिनियम, थाना डालनवाला, देहरादून,
5- मु0अ0सं0- 86/2014 धारा- 3(1) गुण्डा अधिनियम, थाना डालनवाला, देहरादून,
6- मु0अ0सं0- 248/2014 धारा – 110(जी) दं0प्र0सं0, थाना डालनवाला, देहरादून,
7- मु0अ0सं0- 363/2024 धारा- 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट, थाना रायपुर, देहरादून।

पुलिस टीम –
1- व०उ०नि० भरत सिंह रावत, थाना रायपुर
2- उ०नि० संजय रावत, चौकी प्रभारी मालदेवता
3- अ०उ०नि० ए0के0 बलूनी
4- हे०का० प्रकाश पुरोहित
5- का० सुरेश रमोला
6-का० कृष्णा परिहार

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *