गुंडा एक्ट के तहत जिला बदर भी किया जा चुका है गिरफ्तार आरोपी
कई थानों में मारपीट और हत्या के प्रयास जैसे कई मामलों में आरोपी के नाम दर्ज है मुकदमें
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। अपराधियों के धर-पकड़ अभियान के अन्तर्गत देहरादून पुलिस एक के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा रही है। एसएसपी ने यह साफ कर दिया है कि समाज में अराजकता फैलाने वाले गुंडो के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
अब देहरादून पुलिस ने एक ऐसे अपराधी को गिरफ्तार किया है जिसे 2023 में गुंडा एक्ट के तहत जिला बदर किया गया था लेकिन वह फिर वापस आ गया और एक व्यक्ति को धमका कर उससे 50 हजार की रगंदारी के मामलें में उसे फिर पुलिस ने पकड़ कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।
क्या है मामला
दरअसल 14 फरवरी को पीड़ित मोहम्मद वाहिद ने थाना नेहरू कालोनी में आरोपी विकास सुंदरियाल उर्फ सोनू मूंछ के खिलाफ शिकायत्री पत्र देते हुए बताया कि सोनू उसे जान से मारने की धमकी देते हुए 50 हजार की रंगदारी मांग रहा है। पुलिस ने सब मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की तो अपराधी फरार हो गया।
पुलिस ने तत्काल टीम गठित कर उसकी तलाश शुरू कर दी। काफी प्रयासों के बाद पुलिस ने विकास सुंदरियाल उर्फ सोनू मूंछ को बलवीर रोड पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245