“पुलिस की चौपाल” में नशे के अभिश्राप से मुक्त कराने का संकल्प दोहराती पुलिस
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। पुलिस की चौपाल व अन्य मंचो के माध्यम से आमजन को नशे के दुष्प्रभावो के संबंध में जागरूक करते हुए नशे के विरुद्ध अभियान में उनकी सहभागिता सुनिश्चित कर सभी को आगे आकर प्रयास करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
शनिवार को जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में दून पुलिस द्वारा पुलिस की चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित आम जन को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करते हुए उनसे अपने क्षेत्रों तथा मोहल्लों में छोटी छोटी टीमें बनाकर अन्य लोगों को भी नशे के दुष्प्रभावों के संबंध में जागरूक कर नशे के विरुद्ध अभियान में उनकी अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करने की अपेक्षा की गयी। साथ ही उपस्थित जनमानस को अपने बच्चों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करते हुए खेलो के माध्यम से बच्चों का बौद्धिक, नैतिक एवं सामाजिक विकास करने का संदेश दिया गया।
रामलीला के मंच तथा पुलिस की चौपाल के माध्यम से लोगो को नशे का त्याग कर आदर्श व नशा मुक्त समाज की स्थापना में अपना सहयोग देने के लिए दून पुलिस द्वारा लगातार किया जा रहा है प्रेरित एसएसपी अजय सिंह
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245