अविकल उत्तराखंड
देहरादून। पुलिस ने महिला और बाल अपराधों के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए दो नाबालिग अपहृताओं को भारत-नेपाल बॉर्डर से सकुशल बरामद किया। इन नाबालिगों को बहला-फुसलाकर ले जाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक विधि विवादित किशोर को संरक्षण में लिया गया।
थाना नेहरू कॉलोनी और थाना क्लेमेनटाउन में दर्ज मामलों के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र की सहायता से पुलिस को दोनों नाबालिगों के नेपाल बॉर्डर स्थित सनौली कस्बे में होने की जानकारी मिली। पुलिस टीम ने तत्काल वहां पहुंचकर शनिवार को दोनों को बरामद कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी गगन थापा (19) देहरादून का निवासी है। इस सफलता में देहरादून पुलिस की कई टीमें शामिल रहीं, जिन्होंने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245