अवैध पशु कटान मामले में पुलिस ने अलग- अलग थानों से गिरफ्तार किए 7 गौकश
पुलिस ने गौकशों के पास से बरामद किए पशु काटने के उपकरण और नगदी
अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून। देहरादून पुलिस ने पशुओं के अवैध कटान और गौकशो पर बड़ी कार्यवाही करते हुए जनपद के अलग अलग थानों से मामले शामिल 7 लोगों को गिरफ्तार किया है साथ ही पुलिस ने इनके पास से पशु काटने का समान और भैंस का मांस और बेचे गए मांस की नगदी भी बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पटेलनगर में धारा 3/11(1) पशु क्रूरता निवारण अधि0 के तहत मुकदमा दर्द किया गया है।
पहला मामला
दरअसल रविवार को कोतवाली पटेलनगर पुलिस को शिमला बाईपास क्षेत्र में अवैध रूप से पशुओं के कटान कर मांस बेचे जानें की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर मेहुवाला क्षेत्र में नया नगर चौक के पास मदरसे की बांयी तरफ एक मीट की दुकान में अवैध रूप से पशुओं का कटान करते हुए तीन लोगों- फुरकान अली पुत्र शेर अली, वसीम पुत्र मो0 युसूफ और शाबान पुत्र रमजान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके कब्जे एक लोहे का चापड, 1 छुरी, 1 कुल्हाडी और 16 किलो भैंस का मांस बरामद किया।
दूसरा मामला
पशुओं के अवैध कटान का दूसरा मामला थाना सहसपुर का है। यहां पुलिस ने 4 लोगों को अवैध रूप से पशु कटान करते धरदबोचा।
थाना सहसपुर के ग्राम रामपुर में पशुओं का अवैध कटान कर बिना लाइसेंस मांस बेचें जानें की शिकायत पर पुलिस ने रविवार को पशुओं का अवैध रूप से कटान कर रहे चार लोगों को रामपुर गांव के ही अलग अलग जगहों से गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से पशु काटने के इस्तेमाल किए जाने वाले 3कुल्हाड़ी, 3छुरी, 160 kg भैंस का मांस और 17,770/- रु नगदी भी बरामद कर लिया है।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245