MNT Buildcon Pvt Ltd के निदेशक एवं Unitech Ltd के प्रतिनिधियों पर FIR दर्ज
पीड़ित ग्राहकों ने प्रेस वार्ता कर ताकतवर बिल्डर पर लगाए कई आरोप
2010 में प्रोजेक्ट शुरू.36 माह में हैंडओवर करनी थी दुकानें व फ्लैट
अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून। बरसों से घर की आस में बैठे 16 पीड़ितों ने राजपुर थाने में MNT Buildcon Pvt Ltd के निदेशक एवं Unitech Ltd के प्रतिनिधियों पर FIR दर्ज कराई गई है। पीड़ित ग्राहकों ने सीएम पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई है।
पुरुषोत्तम कुमार व संजीव कुंवर ने दून में आहूत प्रेस वार्ता में कहा कि देहरादून के सहस्त्रधारा रोड पर वर्षो से कम्पलीट होने के इंतजार में खण्डहर हो रही जी०आई०पी मॉल एवं रेजीडेशियल टॉवर की अपूर्ण बिल्डिंग, दिल्ली के खनिजा बिल्डर भाईयों के विश्वासघात एवं छल का नतीजा है। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट को 36 माह में ग्राहकों को हैंडओवर करना था। यह प्रोजेक्ट वर्ष 2010 में प्रारम्भ हुआ था परन्तु अभी तक अपूर्ण है। इसके अतिरिक्त ग्राहकों को assured return का भरोसा भी दिया गया था जो कि एक दो चैक देने के बाद नहीं दिया।
पीड़ित पक्ष ने कहा कि सभी ग्राहकों के साथ छल किया गया है क्योंकि अभी तक खनिजा बंधुओं ( अमित खनिजा एवं सुमित खनिजा ) द्वारा ना तो GIP Mall की दुकानों का कब्जा दिया गया है और ना ही एमओयू की तय शर्तों के अनुसार धनराशि ही वापस की जा रही है। पीड़ित पक्ष ने कहा कि इस प्रोजेक्ट में प्रवासी भारतीयों (NRI) की भी बहुत धनराशि लगी हुई है जो कि लगभग कई सो करोड के आस पास है। इस प्रोजेक्ट को MNT Buildcon Pvt. Ltd द्वारा बनाया जाना है जिसके निदेशक खनिजा बंधु है। खनिजा बंधुओं की ठगी के शिकार लोग दर-दर भटक रहे हैं। खनिजा बंधु ने हर जगह अपने धनबल एवं अन्य प्रभाव द्वारा आज तक अपने आप को बचा रखा है।
सभी जगह से निराश होकर अब 16 लोग अभी एक साथ आये है और राजपुर थाने में MNT Buildcon Pvt Ltd के Directors एवं Unitech Ltd के प्रतिनिधियों पर FIR दर्ज कराई गई है। क्योंकि जितने भी विकय अनुबन्ध पत्र एवं एम०ओ०यू० निष्पादित हुये है उस पर इन लोगों के हस्ताक्षर है। Home buyer से अग्रिम धनराशि भी इनके द्वारा ही प्राप्त की गई है। खरीदारों से हजार करोड रुपये से अधिक की ठगी की गई है।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245