डीपीएस ने एजुकेशन वर्ल्ड स्कूल रैंकिंग अवार्ड में टॉप किया

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) देहरादून को EDUCATION WORLD SCHOOL RANKING AWARD 2025 में देहरादून और सम्पूर्ण उत्तराखंड राज्य में को-एड डे स्कूल श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।

प्रधानाचार्य बी.के. सिंह ने यह पुरस्कार होटल पुलमैन, एरोसिटी, नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में प्राप्त किया। इस उपलब्धि पर उन्होंने कहा, “इस सफलता का सम्पूर्ण श्रेय हमारे समर्पित शिक्षकों और कर्मचारियों की मेहनत और टीमवर्क को जाता है, साथ ही हमारे प्रबंधन का निरंतर समर्थन भी महत्वपूर्ण है।”

यह पुरस्कार डीपीएस देहरादून परिवार – शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों – के लिए गर्व का क्षण है, जो विद्यालय की शैक्षिक उत्कृष्टता, समग्र विकास और प्रत्येक छात्र के समग्र उत्थान के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *