टिहरी गढ़वाल के डॉ अमित चौहान बने पर्वतारोही

अविकल उत्तराखंड/देहरादून। पहाड़ों में हुनरमंद एवं प्रतिभावान लोगों की कमी नहीं है, जो खुद पर भरोसा करते हैं तथा दुर्गम शिखरों की चोटियों को लांघ जाते हैं। जिला टिहरी गढ़वाल के बुडोगी गांव के डॉ0 अमित चौहान भी इन्हीं हुनरमंद लोगों में से एक है। हाल ही में इन्होने नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के एडवांस पर्वतारोहण कोर्स (AMC-173 Batch 26 अप्रैल से 23 मई) के दौरान द्रौपदी का डांडा शिखर के एडवांस बेस कैंप तक की कठिन चढ़ाई को पार किया हैं जो की समुद्रतल से 15400 फीट की ऊंचाई पर स्थित है, इसके साथ ही इन्होने हुर्रा टॉप शिखर की चढ़ाई को भी सफलतापूर्वक चढ़ा है।

बचपन से ही प्रकृति से गहन लगाव होने के कारण इन्होने वर्ष 2022 में दून विश्वविद्यालय से पर्यावरण विज्ञान में पी०एच०डी० की मानक उपाधि प्राप्त की है तथा संबंधित विषय में 22 राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं मैं शोध पत्र प्रकाशित कर चुके हैं। इस उपलब्धि के लिए वो अपने गुरुजनों डॉ0 सुनीत नैथानी, दून विश्वविद्यालय तथा डॉ0 शेर सिंह सामंत, को धन्यवाद अर्पित करते हैं। इन्होंने बताया की ये भविष्य में पर्यावरण, जैव विविधता संरक्षण तथा पारंपरिक ज्ञान के प्रति लोगों को जागरूक करना चाहते हैं। वर्तमान में अमित उत्तराखंड जैव विविधता बोर्ड, देहरादून में रिसर्च ऑफिसर के पद पर कार्य कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *