देखें आदेश
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। वरिष्ठ पशुचिकित्साधिकारी डॉ कैलाश उनियाल उत्तराखण्ड राज्य पशुचिकित्सा परिषद के सदस्य मनोनीत किये गए हैं।
Dr.-Kailash-Uniyalदेखें आदेश
भारतीय पशु चिकित्सा परिषद् अधिनियम, 1984 की धारा-32 (1) (ड) के अन्तर्गत उत्तराखण्ड राज्य पशुचिकित्सा परिषद् देहरादून में सदस्य नामित किये जाने हेतु उत्तराखण्ड राज्य पशुचिकित्सा सेवा संघ के प्रस्तावानुसार एवं निदेशक, पशुपालन विभाग, उत्तराखण्ड देहरादून के ई पत्र संख्याः 19670/2024 दिनांकः 08.01.2024 द्वारा की गयी संस्तुति के आधार पर डा० कैलाश उनियाल, वरिष्ठ पशुचिकित्साधिकारी, पशुचिकित्सालय सदर, देहरादून को 03 वर्ष के लिये परिषद में सदस्य नामित करने हेतु एतद्वारा श्री राज्यपाल महोदय सहर्ष अनुमति प्रदान करते हैं।
Signed by Rajendra Kumar Bhatt
Date: 14-03-2024 11:49:27
(राजेन्द्र कुमार भट्ट) संयुक्त सचिव

