“जनता को जलमग्न नहीं रहने देंगे, समाधान हर हाल में जरूरी”-डीएम
अविकल उत्तराखंड
देहरादून/ऋषिकेश। जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर ऋषिकेश के गुमानीवाला क्षेत्र में जलभराव की समस्या के स्थायी समाधान के लिए युद्धस्तर पर कार्य जारी है। लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) द्वारा अमित ग्राम गुमानीवाला में 180 मीटर लंबे ड्रेनेज कार्य में से अब तक 144 मीटर (80%) कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

जिलाधिकारी ने पिछले माह जलभराव की गंभीरता को देखते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि समस्या के प्रमुख कारणों की पहचान कर तत्काल समाधान शुरू किया जाए। इसके अंतर्गत गुमानीवाला चौक पर जाम हो चुकी ह्यूम पाइप ड्रेनेज की सफाई और एलाइनमेंट का कार्य प्रारंभ कराया गया, जिसके लिए बजट की स्वीकृति मौके पर ही जारी कर दी गई थी।
डीएम ने निर्देश दिए हैं कि शेष 20% कार्य को भी तेजी से पूर्ण किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को सख्त शब्दों में कहा, “जनता, महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे जलमग्न नहीं रह सकते। किसी भी हाल में ऋषिकेश के जलभराव का स्थायी समाधान करना है।”

जिलाधिकारी स्वयं कार्यों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने जल निगम को भी निर्देश दिए कि बरसात के दौरान जलनिकासी के लिए ठोस योजना के साथ कार्य करें। गुमानीवाला क्षेत्र में पूर्व में बिछाई गई ह्यूम पाइपों की खराब स्थिति के कारण नाली जाम की समस्या उत्पन्न हुई थी। अब उनकी सफाई और पुनर्संरेखन का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है।

