रैली, नुक्कड़ नाटक से दिया नशे के खिलाफ संदेश
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। राजकीय दून मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय मादक द्रव्य निषेध दिवस-2025 के अवसर पर नशा मुक्त भारत अभियान का आयोजन किया गया। 1 जून से 26 जून 2025 तक चले इस अभियान में जागरूकता कार्यक्रमों की श्रृंखला के माध्यम से युवाओं व आमजन को नशे के दुष्प्रभावों से सचेत किया गया।

निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ. आशुतोष सयाना ने कहा कि नशा समाज के लिए एक अभिशाप है और युवाओं को इससे दूर रहना चाहिए। प्राचार्य डॉ. गीता जैन ने नशे की लत को समाज के लिए घातक बताते हुए सभी की भागीदारी से जागरूकता फैलाने पर ज़ोर दिया।
विभागाध्यक्ष डॉ. अनुपमा आर्या के नेतृत्व में तथा नोडल अधिकारी डॉ. सुदीक्षा के समन्वय से ग्रामीण स्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्र नया गांव पेलियो, शहरी स्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्र मेहूवाला और पथरीबाग चौक देहरखास में संवाद व नुक्कड़ नाटक आयोजित किए गए। सेवला कलां व माजरा क्षेत्रों में रैली भी निकाली गई।

अभियान में एमबीबीएस छात्र, पीजी रेज़िडेंट, इंटर्न, मेडिकल सोशल वर्कर और समुदाय के लोग शामिल हुए। रंगोली, पोस्टर, निबंध, क्विज व रील प्रतियोगिताएं आयोजित कर विजेताओं को सम्मानित किया गया। समापन अवसर पर प्राचार्या द्वारा छात्रों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर डॉ. शिव कुमार यादव, डॉ. रिचा सिन्हा, डॉ. सुनील, डॉ. सुमित, डॉ. शालिनी, डॉ. मधुलिका, डॉ. सोनम सहित अनेक चिकित्सक एवं मेडिकल सोशल वर्कर उपस्थित रहे।

