डीएम के नगर निगम के निरीक्षण में चार दर्जन से अधिक कर्मी गैरहाजिर मिले

टाउनहॉल की मरम्मत व सौंदर्यीकरण की कवायद शुरू

देखें वीडियो

अविकल उत्तराखंड 

देहरादून । जिलाधिकारी सोनिका ने नगर निगम परिसर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न पटल के कार्यों का  अवलोकन कर कार्मिकों की उपस्थिति जांची।

निरीक्षण के दौरान 51 कार्मिक पटल पर नहीं मिले, जिनकी अनुपस्थिति लगाने के निर्देश दिए। 

निरीक्षण के बाद अधिकारियों के साथ बैठक कर जिलाधिकारी ने नगर निगम के लैंड बैंक की जानकारी लेते हुए नगर निगम की भूमि पर तारबाड़ करने के निर्देश दिए। नगर निगम की खाली भूमि पर वृक्षारोपण करने तथा पार्क विकसित करने को कहा।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि प्रत्येक पटल पर जो कार्य हो रहा है, उसकी जानकारी चस्पा करें। फरियादियों की सुविधा के लिए वेबसाइट की जानकारी चस्पा करें , ताकि जनमानस अपनी कार्य  प्रगति को ऑनलाइन चैक कर सकें। 

जिलाधिकारी ने टाउनहॉल की मरम्मत,  सौंदर्यीकरण कराने हेतु इस्टीमेट बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम परिसर में पार्किंग को व्यवस्थित करते हुए बड़े वाहन, छोटे वाहन, फ़ोर व्हीलर, टू व्हीलर का स्थान अलग-अलग चिन्हित करने तथा परिसर की साफ सफाई करने के निर्देश दिए। 

उन्होंने वाहनों की सूची तलब करने के निर्देश दिए। स्ट्रीट लाइट की क्षेत्रवार रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए साथ ही ऐसा सिस्टम विकसित करें की लाइट खराब होने पर सूचना मिल सके।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने नगर निगम परिसर में आए लोगों से नगर निगम आने का कारण जाना तथा उनकी समस्याएं पूछते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए।

 जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत होने में देरी होने की शिकायतों पर कार्मिकों ने  वेबसाइट की दिक्कत बताई। जिलाधिकारी ने वेबसाइट में सुधार लाने के निर्देश दिए। नगर निगम के अधिकारियों को प्रतिदिन कूड़ा उठान की वार्डवार मॉनिटिरिंग करने तथा जटायू वाहन को रोस्टरवार क्षेत्र आवंटित कर सफाई कार्यों के निर्देश दिए। साथ ही जिन क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा फैंका जा रहा है वहां पर कार्मिकों से सर्वे कराते हुए कारण का पता लगाकर व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। 

उन्होंने नगर निगम अंतर्गत वर्तमान में गतिमान, तथा स्वीकृत कार्यों की पत्रावली प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। सोर्स सेग्रीगेशन, हेतु किए गए कार्यों की सूची तलब की सम्बन्धित के साथ हुए एमओयू एवं अनुबन्ध की पत्रावली तलब की। जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त नगर निगम को कार्य आवंटन पत्रावली प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होने घर घर कूड़ा उठान की वार्डवार रिर्पाेट प्रस्तुत करने तथा नगर निगम की भूमि पर वृक्षारोपण  का प्लान प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। 

डीएम ने नगर निगम की खाली भूमि पर वृक्षारोपण करते हुए ताड़बाड़ करने, नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत 1 लाख वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखने, तथा वृक्षों की सुरक्षा हेतु ट्री गार्ड लगाने, नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत स्वीकृत एवं प्रस्तावित पार्क की सूची प्रस्तुत करने, लैण्ड बैंक का विवरण प्रस्तुत करने, नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत वैन्डिगं जोन हेतु स्थल चिन्हित करने, नगर निगम की भूमि पर कार्मिकों के आवास हेतु आंगणन करने, नगर गिनम की भूमि को अतिक्रमण मुक्त रखने हेतु की तारबाड़ तथा जिन क्षेत्रों में तारबाड़ की जानी है का विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। 

इस अवसर पर मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम गौरव कुमार, अपर नगर आयुक्त बीर सिंह बुदियाल, उप नगर आयुक्त गोपालराम बिनवाल, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अविनाश खन्ना, सहायक नगर आयुक्त पी.सी जोशी सहित अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।

जेसीबी से नालों की सफाई

जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका द्वारा आगामी मानसून काल के दृष्टिगत नगर निगम, नगर पालिका परिषद के अधिकारियों को नालों, नालियों की सफाई के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में नगर निगम देहरादून द्वारा नालों एवं नालियों की सफाई निरंतर गतिमान है। आज गोविन्दगढ़ खुड़बुडा, शांति विहार, टैगौर विला, हाथीबड़कला आदि स्थानों पर उपकरण एवं पर्यावरण मित्रों के माध्यम से नालों एवं परिसरों की सफाई कार्य गतिमान है।

हरित दून अभियान जारी, हरिद्वार बाईपास पर लगे ट्री गार्ड

जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका के निर्देशन में देहरादून जिला प्रशासन ‘हरित देहरादून पहल’ के अन्तर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से पर्यावरण संरक्षण से जुडे़ इस ‘हरित देहरादून पहल’ से जुड़ते हुए वृक्षारोपण करने तथा लगाये गए वृक्षों की संरक्षण की शपथ लेने का आह्वान किया। जिलाधिकारी ने सभी नागरिकों से अनुरोध किया हरित देहरादून बनाने के लिए जिला प्रशासन की इस मुहिम से, जुड़े। उन्होंने कहा कि हम सब लोग संकल्प लें, कि पेड़ लगाएंगे तथा उसकी देखभाल करेंगे। उन्होंने कहा नागरिक अपने चुने हुए स्थान की जानकारी 18001802525 टोलफ्री नंबर पर दे सकते हैं।

जिलाधिकारी द्वारा लोनिवि, एनएच, एनएचआई के अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र अंतर्गत सड़क के दोनों ओर वृक्षारोपण के निर्देश दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त समस्त सरकारी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को अपने-अपने विभाग की भूमि पर वृक्षारोपण किये जाने को निर्देशित किया गया है।

ज़िलाधिकारी द्वारा चलाये जा रहे हरित देहरादून पहल के अंतर्गत आज प्राप्त कॉल्स में से कालर द्वारा चुने गए स्थानों पर पौधे लगाये जा रहे हैं। आज हरित देहरादून पहल कार्यक्रम के अन्तर्गत हरिद्वार बाईपास रोड महिंद्रा शोरूम से आईएसबीटी तक 50 पेड़ ट्री गार्ड के साथ, तथा 100 पेड़ मोथोरोवाला में लगाये गये हैं, पौधे लगाने के बाद स्थानीय निवासियों द्वारा पेड़ का संरक्षण करने हेतु शपथ भी ली गई।

नागरिक अपनी भागीदारी के लिए स्थान का चयन करें, उस स्थान को चुनें जहां आप पेड़ लगाना चाहते हैं। चुने हुए स्थान की जानकारी हमें 18001802525 पर संपर्क करके बताएं।पेड़ लगाना और उनकी देखभाल करना हम सब की ज़िम्मेदारी होगी। आइए, मिलकर देहरादून को हरा-भरा शहर बनाएं।

डीएम ने निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया

जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने आज जनपद में संचालित निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने रेंजर्स ग्राउंड, सर्वे चौक से सहस्त्रधारा क्रासिंग, सहस्त्रधारा क्रासिंग से आईटीपार्क, तरला नागल, कृषाली चौक तक संचालित निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ यथाशीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को युद्धस्तर पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने सामग्री व्यवस्थित रखने तथा जिन स्थानों पर कार्य पूर्ण हो चुका है वहां से निर्माण सामग्री हटाते हुए सड़क को समतलीकरण करने के निर्देश दिए। कहा कि जनमानस को आवागमन में असुविधा न हो इस बात को गंभीरता से लेना सुनिश्चित करेंगे। कहा कि चैम्बर आदि खुले न छोड़े जहां पर कार्य गतिमान है, वहां चेतावनी बोर्ड लगाकर रखे जांए ताकि किसी प्रकार की संभावित दुर्घटना से बचा जा सके।

मानसून के दृष्टिगत नालों एवं नाली सफाई कार्याे को अविलंब पूर्ण करें। निरीक्षण के दौरान अधि अभि जितेन्द्र कुमार त्रिपाठी, अधि अभि कपिल कुमार सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *