उत्तराखंड को ऊर्जा हब बनाने की दिशा में प्रयास तेज

मुख्यमंत्री ने ऑयल सेक्टर मीट में गिनाए हरित ऊर्जा के कदम

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को ओएनजीसी कम्युनिटी सेंटर, देहरादून में आयोजित ऑल इंडिया ऑयल सेक्टर मीट में प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य सरकार इकॉनमी, इकोलॉजी और टेक्नोलॉजी के समन्वय से ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने का कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से स्वच्छ और हरित ऊर्जा को प्रोत्साहित किया जा रहा है।

धामी ने बताया कि टिहरी, कोटेश्वर, पीपलकोटी, लखवाड़ और विष्णुगाड़ जैसी जल विद्युत परियोजनाएं उत्तराखंड को ऊर्जा हब बनाने में अहम भूमिका निभा रही हैं। राज्य में जियो थर्मल ऊर्जा के क्षेत्र में भी अनेक संभावनाएं हैं, जिन पर सरकार सक्रियता से कार्य कर रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राकृतिक संसाधन किसी भी राष्ट्र की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। भारत में ईंधन उत्पादन और आपूर्ति के क्षेत्र में ओएनजीसी 70% कच्चे तेल और 84% प्राकृतिक गैस उत्पादन के साथ ऊर्जा सुरक्षा में अहम योगदान दे रही है।

उन्होंने कहा कि देश आत्मनिर्भर और विकसित भारत के लक्ष्य की ओर अग्रसर है, और इसके तहत पेट्रोलियम भंडार की स्थापना, ग्रीन हाइड्रोजन एवं सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने जैसे कई प्रयास किए जा रहे हैं। “वन नेशन, वन ग्रिड” के तहत गैस पाइपलाइन और वितरण प्रणाली का विस्तार किया गया है। उज्ज्वला योजना जैसी योजनाएं समाज में सकारात्मक परिवर्तन का आधार बनी हैं।

कार्यक्रम में भारतीय मजदूर संघ के अध्यक्ष हिरान्मय पंड्या, अनुपम, गोपाल जोशी, नीरज शर्मा, पवन कुमार, देवेंद्र बिष्ट, सुमित सिंघल और अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *