अविकल उत्तराखंड
देहरादून। दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से सुबह कोटद्वार पहुंची नई एक्सप्रेस ट्रेन खड़ी होने के लिए नजीबाबाद जा रही थी, इस बीच कौड़िया रेंज पर ट्रैक को पार कर रहे एक हाथी और नीलगाय ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसा सोमवार सुबह 4:35 बजे हुआ। डीएफओ आशुतोष पांडेय ने कहा की वह घटनास्थल का मुआवजा कर चुके है।
पोस्टमार्टम कराने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। हाथी नर था और उसकी उम्र करीब 25 वर्ष थी। डीएफओ ने बताया कि कोटद्वार से नजीबाबाद के बीच के रेलवे ट्रैक पर हाथी के मरने की यह पहली घटना है। वन्यजीव बाहुल्य क्षेत्र होने से इस ट्रैक पर गति सीमा नियंत्रण के लिए रेलवे को पत्र लिखा जा रहा है। हादसे के वक्त ट्रेन गति 60 से 70 किमी प्रति घंटा थी।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245