देखें वीडियो,हाथी ने पूर्व सूचना आयुक्त की चारदीवार तोड़ी
अविकल उत्तराखंड
कोटद्वार। इन दिनों नगर के रिहायशी इलाके में हाथी की दहशत बनी हुई है। डिग्री कालेज कब निकट अपर कालाबढ़ इलाके में हाथी ने वरिष्ठ पत्रकार व पूर्व सूचना आयुक्त प्रभात डबराल की चारदीवारी तोड़ दी। बीते कुछ दिन से हाथियों की आमद से स्थानीय नागरिकों की नींद उड़ी हुई है। वह विभाग की कालोनी व कार्यालय भी इसी इलाके ।
हाथियों के डर से आम जनता का निकलना दूभर हो गया है। चारदीवारी तोड़ने व खेतों को नुकसान होने से निवासियों की रात की नींद उड़ी हुई है स्थानीय निवासियों ने वन विभाग से हाथियों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।
गौरतलब है कि कोटद्वार-दुगड्डा-पुलिंडा मार्ग पर हाथियों के झुंड के सड़क पर आ जाने से कई बार यातायात रुक जाता है।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245