देहरादून में प्रोजेक्ट एलीफेंट की 21वीं बैठक सम्पन्न
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव की अध्यक्षता में गुरुवार को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी में प्रोजेक्ट एलीफेंट की 21वीं संचालन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में हाथी बहुल राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी, वैज्ञानिक, विशेषज्ञ और प्रमुख संरक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि शामिल हुए।

मानव-हाथी संघर्ष को बड़ी चुनौती मानते हुए इस पर प्रभावी नियंत्रण के लिए स्थानीय समुदायों की सक्रिय भागीदारी पर ज़ोर दिया गया। वन कर्मियों की कार्य स्थितियों में सुधार और सामाजिक सुरक्षा की आवश्यकता भी रेखांकित की गई। रेलवे, विद्युत, एनएचएआई और खनन क्षेत्रों से जुड़े विभागों के साथ समन्वय कर संघर्ष कम करने की बात कही गई।
बैठक में कई दस्तावेज जारी किए गए, जिनमें ट्रेन-हाथी टकराव पर रिपोर्ट, मानव-हाथी संघर्ष पर अध्ययन, बंदी हाथियों की दांत ट्रिमिंग प्रणाली और त्रैमासिक समाचार पत्र ट्रम्पेट शामिल हैं।
महत्वपूर्ण पहलों में नीलगिरि हाथी रिजर्व के लिए संरक्षण योजना, रेलवे ट्रैक सर्वेक्षण, डीएनए प्रोफाइलिंग, हाथी आबादी आकलन और गज गौरव पुरस्कार समारोह की तैयारियाँ शामिल रहीं।

