हथियार और कार बरामद
अविकल उत्तराखंड
रुद्रपुर। स्थानीय पुलिस ने शातिर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान एक आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना का विवरण
10 जुलाई की रात रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के इंद्रा चौक के पास रात्रि गश्त कर रही पुलिस टीम पर एक क्रेटा कार में सवार युवकों ने गाली-गलौज की और तमंचा दिखाकर धमकी देते हुए सरकारी वाहन को क्षतिग्रस्त कर फरार हो गए। उपनिरीक्षक चंदन सिंह बिष्ट की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।
मुठभेड़ और गिरफ्तारी
12 जुलाई को सूचना मिली कि आरोपी सफेद कार में बिलासपुर से रुद्रपुर आ रहे हैं। पुलिस ने रामपुर रोड पर घेराबंदी की। खुद को घिरा देखकर आरोपियों ने कार खेत में छोड़कर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी घायल हो गया और तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
बरामदगी
दो तमंचे (315 बोर) व दो खाली कारतूस
एक रामपुरी चाकू
क्रेटा कार (UK18E9855), जिसकी नंबर प्लेट डिग्गी से बरामद हुई
गिरफ्तार आरोपी
रिशु श्रीवास्तव पुत्र शिवसागर श्रीवास्तव, निवासी हरदोई (उत्तर प्रदेश), हाल निवासी पंतनगर (घायल)
खुशनूद पुत्र मकसूद अंसारी, निवासी गदरपुर, ऊधम सिंह नगर
वीरेंद्र साहनी उर्फ विक्की पुत्र तेतर साहनी, निवासी दरियानगर, रुद्रपुर
पूछताछ में आरोपियों ने उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली में कई लूटपाट और छिनौती की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है। उनके आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है।
इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी के नेतृत्व में पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम शामिल रही। घायल आरोपी का इलाज जिला अस्पताल में कराया जा रहा है। तीनों आरोपियों को संबंधित धाराओं में न्यायालय में पेश किया गया।

