अविकल उत्तराखंड
देहरादून। ब्रिगेडियर विद्याधर जुयाल संस्कृत विद्यालय भुवनेश्वरी मे 24 अप्रैल को धूमधाम से प्रवेशोत्सव मनाया गया उत्तराखण्ड का प्रतिष्ठित गुरूकुल जहां प्रदेश के विभिन्न जनपदों व दिल्ली,पंजाब आदि प्रान्त से भी प्रत्येक वर्ष छात्र प्रवेश लेते हैं।यहां आवाशीय विद्यालय होने के कारण छात्र गुरूजनों के सानिध्य मे दिन रात परिश्रम करते हैं जिसके कारण बोर्ड परीक्षा हो या अन्य क्षेत्र में सदैव शानदार प्रदर्शन करते हैं प्रबन्धक राजेन्द्र जुयाल व प्रधानाचार्य अनसूया प्रसाद जी ने सभी को शुभकामनाएँ दी। वरिष्ठअध्यापक नवीन जुयाल ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा की जो सम्मान आपको आज मिल रहा इसी उत्साह के साथ आप यहां बहुत मेहनत करेगें निष्ठा के साथ जिसका परिणाम हमे आगे देखने को मिलेगें।आचार्य नवीन ममगाई ने बताया इस वर्ष विद्यालय मे तीस छात्रों ने प्रवेश लिया विद्यालय में सभी छात्रों के द्वारा वाद्ययत्रों व वैदिक मत्रोंचारण के साथ सभी 100 से अधिक अध्ययनरत छात्रों के द्वारा विद्याल़य परिवार में नवीन प्रवेशार्थियों की स्वागत किया गया।इसअवसर पर अनूप कुकरेती,ईशान डोभाल,कमलदीप पोखरियाल,नीरज पटवाल आशीष डबराल अंकित मैठाणी आदि उपस्थित रहे।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245