“देवभूमि उद्यमिता योजना” के तहत 12 दिवसीय ई.डी.पी. कार्यशाला शुरू
अविकल उत्तराखंड
रानीखेत। स्वर्गीय जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में “देवभूमि उद्यमिता योजना” के अंतर्गत 12 दिवसीय ई.डी.पी. (इंट्रेप्रेन्यूरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम) का शुभारंभ हुआ। यह कार्यक्रम भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान, अहमदाबाद गुजरात के तत्वावधान में किया जा रहा है। कार्यशाला का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ़ेसर पुष्पेश पांडे ने किया। अपने संबोधन में प्राचार्य ने उद्यमिता की आवश्यकता को भविष्य का आधार बताया।
कार्यशाला के आयोजक पंकज पांडे ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को उद्यमिता की महत्वता एवं रोगज़ार सृजन के बारे में जानकारी दी। डॉ राहुल चन्द्रा ने उद्यमी, उद्यमिता, और उद्यमिता विकास जैसे विषयों पर प्रकाश डाला कार्यशाला में पूरन सिंह बिष्ट, डॉ दीपा पांडे, डॉ निधि पांडे, डॉ जवान सिंह रावत, महाविद्यालय छात्र संघ पदाधिकारी एवं 40 प्रतिभागी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यशाला का संचालन देवभूमि उद्यमिता योजना की नोडल अधिकारी डॉ निहारिका सिंह बिष्ट एवं डॉ गणेश सिंह नेगी ने संयुक्त रूप से किया।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245