ए एन एम पदों पर नियुक्ति पर मंत्री का आभार जताया

उत्तराखंड मातृ शिशु एवं परिवार कल्याण महिला कर्मचारी संघ व एएनएम संघ स्वास्थ्य मंत्री से मिला

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए उत्तराखंड मातृ शिशु एवं परिवार कल्याण महिला कर्मचारी संघ उत्तरकाशी की पूर्व जिला अध्यक्ष सावित्री देवला एवं टिहरी की पूर्व जिला अध्यक्ष सावित्री देवी की अगुवाई में 2023 के नव नियुक्त बरखा उषा एवम ANM बेरोजगार संघ की पुष्पा सुबोधरी विनीता ने स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत से मुलाकात की। उन्होंने ANM के 824 पदों की नियुक्ति एवं 391 पदो पर विज्ञप्ति के लिए आभार व्यक्त किया। इस दौरान संवर्ग के मुख्य प्रकरण स्थानांतरण एवं प्रमोशन में वरिष्ठ महिला स्वास्थ्य कार्यकर्तियों को एक बार के लिए 6 माह की ट्रेनिंग से शिथिलता प्रदान करने और अन्य महिला स्वास्थ्य कार्य कर्तियो के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था शीघ्र करने साथ ही ग्रेड पे आदि विषयों पर स्थानांतरण के लिए आश्वाशन मिला।

प्रमोशन में शिथिलीकरण के लिए विभाग को जल्द कार्यवाही के लिए निर्देश दिया। सावित्री देवला ने बताया गया कि प्रमोशन में शिथिलीकरण का प्रस्ताव महानिदेशालय से शासन पहुंचा दिया गया है और कार्य प्रगति पर है और जल्द ही वरिष्ठ स्वास्थ्य कार्यकर्तियों को प्रमोशन में शिथिलता का लाभ प्राप्त होगा। इस दौरान उत्तराखंड मातृ शिशु एवं परिवार कल्याण महिला कर्मचारी संघ के इंदिरा कोठारी, उषा चौहान, नीमा रावत, गौरा देवी, आदि मौजूद रहे।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *