असहाय व निर्बल लोगों को मिली आर्थिक सहायता

रायफल क्लब फंड से जरूरतमंदों को सहारा

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। मुख्यमंत्री की प्रेरणा से जिलाधिकारी सविन बंसल असहाय, निर्धन और जरूरतमंद लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को रायफल क्लब फंड से 6 लाभार्थियों को कुल 1.35 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई।

धर्मपुर निवासी मीनाक्षी रतूड़ी को बच्चों की पढ़ाई के लिए 25 हजार रुपये, कैंसर पीड़ित शारदा देवी और आडीपीएल ऋषिकेश निवासी दीपा देवी को इलाज हेतु 25-25 हजार रुपये, डालनवाला निवासी इजाजुद्दीन को बेटी की शादी के लिए 25 हजार रुपये की सहायता दी गई। दिव्यांग जितेंद्र को बिजली का बकाया बिल चुकाने के लिए 25 हजार और क्लेमनटाउन निवासी दिव्यांग अब्दुल रहमान को स्वरोजगार के लिए 10 हजार रुपये दिए गए।

डीएम ने कहा कि हमारा प्रयास जरूरतमंदों की समस्याओं का पूर्ण निवारण तो नहीं, पर आर्थिक सहयोग से उन्हें काफी हद तक कम किया जा सकता है। उन्होंने लाभार्थियों से सहायता राशि का उपभोग करने के बजाय निवेश करने की अपील की।

अब तक 11.05 लाख की सहायता वितरित

जिलाधिकारी ने बताया कि रायफल क्लब मूलभूत जरूरतों से परे एक लक्ज़री ट्रांजेक्शन है, जिसका उपयोग सीएसआर गतिविधियों और सामाजिक कार्यों में किया जा रहा है। अब तक इस फंड से 11.05 लाख रुपये की सहायता वितरित की जा चुकी है।

पूर्व में इस फंड से प्रेमनगर झुग्गी बस्ती में बालवाड़ी मरम्मत, विधवा नीतू दुर्गादेवी के बिजली बिल, अनाथ अदिति के पिता का बैंक ऋण, शमीमा को स्वरोजगार और भोगपुर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर समिति को बच्चों के परिवहन हेतु वाहन खरीदने में मदद दी गई थी।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *