पांच दिवसीय राष्ट्रीय सांख्यिकी प्रणाली प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

अविकल उत्तराखण्ड/देहरादून। अर्थ एवं संख्या, निदेशालय, उत्तराखण्ड देहरादून के सभागार में सांख्यिकीय एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय के राष्ट्रीय सांख्यिकी प्रणाली प्रशिक्षण अकादमी नई दिल्ली भारत सरकार द्वारा प्रायोजित भारतीय सांख्यिकी सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों हेतु 5 दिवसीय (दिनांक 12-06-2023 से 16-06-2023 तक) प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षु अधिकारियों द्वारा दो समूहों में क्षेत्रीय विषमता से सम्बन्धित सूचकांकों पर दिया गया प्रस्तुतिकरण सराहनीय रहा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ० राजेश कुमार, सेवानिवृत्त उप महानिदेशक, राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय ने व्यावहारिक सांख्यिकी की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि अलग-अलग विभागों में नियुक्ति मिलने पर उन विभागों से सम्बन्धित कार्यों में व्यावहारिक सांख्यिकी का उपयोग करते हुये उच्चकोटि के मानदण्ड स्थापित करने का प्रयास किया जाए।

सुशील कुमार, निदेशक, अर्थ एवं संख्या, नियोजन, उत्तराखण्ड द्वारा प्रशिक्षु अधिकारियों से प्रशिक्षण का फीडबैक प्राप्त किया गया व विभिन्न विभागों में आंकड़ों की गुणवत्ता स्थापित किये जाने हेतु इसका एक डाटा बैंक तैयार करने का सुझाव दिया गया। पंकज नैथानी, अपर निदेशक एवं कोर्स कोर्डिनेटर द्वारा अपने प्रस्तुतिकरण के माध्यम से अवगत कराया गया कि समस्त प्रशिक्षु अधिकारियों को कृषि सांख्यिकी, सामाजार्थिक सांख्यिकी, राज्य में सामाजार्थिक विकास के विभिन्न उदाहरण, क्षेत्रीय नियोजन, राज्य आय बजट विश्लेषण, जिला घरेलू उत्पाद, सतत् विकास लक्ष्य भवन निर्माण लागत सूचकांक, औद्योगिक उत्पादन सूचकांक, औद्योगिक वार्षिक सर्वेक्षण, आंकड़ों के प्रबन्धन की रणनीति, राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण, लैंगिक असमानता सूचकांक आदि पर प्रशिक्षण दिया गया है, साथ ही साथ व्यवहारिक ज्ञान भी प्राप्त करने हेतु कार्यालय अर्थ एवं संख्याधिकारी, जनपद टिहरी गढ़वाल का भ्रमण / क्षेत्रीय दौरा भी कराया गया तथा जनपद देहरादून में अवस्थित प्राकृतिक / ऐतिहासिक स्थलों का भी भ्रमण कराया गया।

अंत में समस्त प्रशिक्षु अधिकारियों को प्रमाण-पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। साथ ही प्रशिक्षण से जुडे निदेशालय के समस्त अधिकारियों / कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुये व प्रशिक्षु अधिकारियों के उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनायें देते हुये प्रशिक्षण का समापन किया गया। समारोह में जी०एस० पाण्डेय (संयुक्त निदेशक कम्प्यूटर), श्रीमती गीतांजलि शर्मा (संयुक्त निदेशक) डॉ० डी० सी० बडोनी (संयुक्त निदेशक), श्रीमती रश्मि हलधर – ( उप निदेशक) मनीष राणा – ( उप निदेशक), श्रीमती ज्योति जोशी, संजय शर्मा, अतुल आनन्द गोपाल गुप्ता व डॉ० मोनिका श्रीवास्तव अर्थ एवं संख्याधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *