पांच उद्यमी राष्ट्रीय YES सम्मेलन, हैदराबाद के लिए चयनित

कोटद्वार में राज्य स्तरीय YES समिट आयोजित

अविकल उत्तराखंड

कोटद्वार। युवाओं को राष्ट्रीय स्तर पर उद्यमिता से जोड़ने और उनके व्यवसाय को नई दिशा देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजना के कोटद्वार हब कार्यालय में उत्तराखंड YES समिट का आयोजन किया गया। समिट में शामिल युवा उद्यमियों ने अपने अनुभव, उत्पादों की विशेषताएँ तथा उद्यम को बढ़ाने हेतु आवश्यकताओं को ज्यूरी के समक्ष साझा किया।

मंगलवार को ग्राम विकास विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजना के हब कार्यालय कोटद्वार में सेंटर फॉर यूथ डेवलपमेंट एक्टिविटीज (CYDA) तथा यूथ ऐड फाउंडेशन, पुणे के सहयोग से राज्य स्तरीय YES समिट आयोजित हुई। समिट में गढ़वाल क्षेत्र के 33 युवा उद्यमियों ने प्रतिभाग किया। इसमें हस्तशिल्प, फूड डेरिवेटिव, होमस्टे सहित विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े उद्यमी शामिल रहे।

समिट के दौरान हुई प्रस्तुतियों के आधार पर पाँच उद्यमियों का राष्ट्रीय स्तर के YES सम्मेलन, हैदराबाद के लिए चयन किया गया। CYDA के प्रबंधक अजीत नैनवाल ने बताया कि चयनित उद्यमियों को फरवरी में हैदराबाद में आयोजित राष्ट्रीय YES समिट में प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा, जिसमें 20 राज्यों के उद्यमी शामिल होंगे।

कार्यक्रम का उद्घाटन जिला उद्योग केंद्र की प्रबंधक उपासना द्वारा किया गया। इस अवसर पर इनक्यूबेटर सेंटर से जुड़े सफल उद्यमी प्रमोद बंसल एवं अजय बिष्ट ने अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम में हब मैनेजर तनुज पुंडीर, BPDE दर्शन उनियाल, मार्केट एक्सपर्ट रितेश केष्टवाल, मनोज कांडपाल, नंदलाल बडोनी, विवेक जदली, दीपक बनियान आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *