गृह सचिव बगौली ने जारी किए आदेश
आईजी विमला गुंज्याल को विजिलेंस की जिम्मेदारी
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। नये डीजीपी दीपम सेठ के कार्यभार ग्रहण करने के बाद पूर्व कार्यवाहक डीजीपी अभिनव कुमार समेत दो आईपीएस की नयी तैनाती का भी ऐलान कर दिया गया।
गृह सचिव शैलेश बगौली की ओर से सोमवार की रात 8 बजे जारी आदेश में पूर्व कार्यवाहक डीजीपी अभिनव कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक कारगार प्रशासन एवं सुधार सेवा विभाग की जिम्मेदारी दी गयी है। अभी तक वे अपराध एवम कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
इसके अलावा कारागार प्रशासन देख रहीं आईजी विमला गुंज्याल को सतर्कता विभाग सौंपा गया है।
इस आदेश के बाद सत्ता के गलियारों में चर्चाएं तेज हो गयी है।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245