हरिद्वार में सनसनी: मां ने बेटी से कराया यौन शोषण, मेडिकल रिपोर्ट में पुष्टि
अविकल उत्तराखंड
हरिद्वार। धर्मनगरी में एक नाबालिग लड़की ने अपनी मां पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा है कि उसकी मां ने अपने प्रेमी और कुछ अन्य लोगों से उसका यौन शोषण कराया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी मां और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी महिला पूर्व में भारतीय जनता पार्टी की नेत्री रही है। बताया गया है कि महिला का अपने पति से लंबे समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था। पीड़िता पिछले एक महीने से अपने पिता के साथ रह रही थी। बेटी के गुमसुम रहने पर जब पिता ने उससे कारण पूछा तो उसने आपबीती सुनाई।

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया और मजिस्ट्रेट के समक्ष 164 के तहत बयान दर्ज किए। मेडिकल रिपोर्ट और प्रारंभिक जांच में आरोपों की पुष्टि हुई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला सही प्रतीत हो रहा है और जांच जारी है। उन्होंने कहा कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
वहीं, भाजपा हरिद्वार जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने स्पष्ट किया कि संबंधित महिला को अगस्त 2024 में ही सभी संगठनात्मक दायित्वों से मुक्त कर दिया गया था। वर्तमान में वह पार्टी की किसी भी इकाई में पदाधिकारी नहीं है। पार्टी ने इस संबंध में पत्र भी सार्वजनिक किया है।

