पूर्व सीएम व वरिष्ठ कांग्रेसी हरीश रावत ने रामलला के दरबार में टेका मत्था

पूर्व सीएम हरीश पहुंचे अयोध्या, राजनीतिक हलचल तेज

देखें, वीडियो व फोटोज

अविकल उत्तराखंड

अयोध्या/देहरादून। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व सीएम हरीश रावत ने रविवार को रामलला के दर्शन किये। पूर्व सीएम ने आरती में हिस्सा लेने केअलावा रामभक्तों के साथ फोटो खिंचवाई। और वीडियो संदेश भी जारी किया। हरदा मंदिर की कलात्मकता को निहारते हुए अभिभूत नजर आए।

हरिद्वार लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रमुख दावेदारों में शुमार हरीश रावत के राममंदिर दर्शन की फोटो सोशल मीडिया में वॉयरल होते हो राजनीतिक सरगर्मी भी तेज हो गयी। रामलला मूर्ति की स्थापना के बाद सीएम धामी अपनें मंत्रिमंडल के साथ रामलला के दर्शन कर चुके हैं। यही नहीं, भाजपा के नेता व कार्यकर्ता जत्थों में अयोध्या की ओर कूच कर रहे है।

उत्तराखण्ड कांग्रेस से किसी बड़े नेता केअयोध्या दर्शन की खबरें सामने नहीं आयी थीं। इस बीच, टिकटों की जंग के माहौल में पूर्व सीएम के रामलला दर्शन की फ़ोटो दनादन वॉयरल होने से नये राजनीतिक समीकरण की सुगबुगाहट भी तेज हो गयी है।दरअसल, रामलला मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रदेश कांग्रेस के कई बड़े नेता भाजपा इन शामिल हो रहे हैं। कमोबेश हर दिन कोई न कोई कांग्रेसी भाजपा का पटका पहन रहा है।

रविवार को कांग्रेस के एक विधायक के भी भाजपा में जाने की चर्चा बहुत तेजी से राजनीतिक गलियारों की सुर्खियां बनी हुई थी।बहरहाल, दल बदल के इस चुनावी मौसम में पूर्व सीएम हरीश रावत की राममंदिर में विभिन्न एंगल से खींची गई फोटोज उनकी धार्मिकता के साथ मतदाताओं को भी एक विशेष संदेश देने की कोशिश मानी जा रही है।

हरिद्वार संसदीय सीट से कांग्रेस के टिकट के लिए हरक सिंह से मिल रही चुनौती के बीच हरदा के रामलला दर्शन ने पार्टी के अंदर और बाहर भी चर्चाएं तेज कर दी है। बीते शनिवार को हरक सिंह की करीबी कांग्रेसी नेत्री लक्ष्मी राणा भी।पार्टी को छोड़ चुकी है। लगभग एक पखवाड़ा दिल्ली में बिताने के बाद दून लौटे पूर्व मंत्री हरक सिंह भी मौन साधे हुए हैं। ईडी के एक्शन के बीच हरक केअगले कदम पर भी नजरें टिकी हुई हैं।

इस बीच, पूर्व सीएम हरदा ने रामलला के आगे शीश नवा कर चुनावी माहौल में अतिरिक्त गर्मी तो घोल ही दी है….

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *