कोर्ट के आदेश के बाद चैंपियन को जेल, समर्थकों का हंगामा
फायरिंग के बाद तनाव गहराया,पुलिस तैनात
देखें, निर्दलीय विधायक उमेश कुमार पर मुकदमा दर्ज
अविकल थपलियाल
हरिद्वार। खानपुर विधायक के कार्यालय में फायरिग के आरोप में पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। जबकि खानपुर विधायक उमेश कुमार को निजी मुचलके पर जमानत मिल गयी। इस बीच, डीएम हरिद्वार ने पूर्व विधायक चैंपियन व उनके परिजन के नाम हथियारों के लाइसेंस निलंबित कर दिए।
इस बीच, रोशनाबाद पहुंचे चैंपियन के समर्थक हंगामा कर रहे हैं और उमेश कुमार को बर्खास्त करने की मांग उठाई जा रही है। क्षेत्र में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
सोमवार को चैंपियन को रोशनाबाद स्थित सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने सुनवाई के बाद पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को जेल भेजने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। न्यायालय परिसर खचाखच भरा हुआ था।
सोमवार की सुबह रानीपुर कोतवाली से कड़ी सुरक्षा के बीच चैंपियन को रोशनाबाद लाया गया था। यहां सदर हवालात में रखने के बाद सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया।
![](https://avikaluttarakhand.com/beta/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-27-at-14.57.34-980x498.jpeg)
करीब आधा घंटा चली सुनवाई के बाद चैंपियन को न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश किये गए।
गौरतलब है कि सोशल मीडिया में जारी जंग के बीच विधायक उमेश कुमार व समर्थकों ने शनिवार की रात चैंपियन के आवास के बाहर जमकर हंगामा कर चुनौती पेश की थी। इस घटना का फेसबुक लाइव भी किया गया।
इस लाइव फेसबुक प्रदर्शन के बाद पगड़ी बांधे चैंपियन ने रविवार गणतंत्र दिवस की शाम को खानपुर स्थित विधायक उमेश के कार्यालय पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत मचा दी थी।
दोनों ओर से एक दूसरे को जमकर अपशब्द भी कहे गए। दोनों नेताओं ने एक दूसरे को खूब मां बहन की गालियां दी।
मामले की दोनों पक्षों की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। चैंपियन की पत्नी की ओर से दर्ज रिपोर्ट के बाद उमेश कुमार पर विभिन्न आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
![](https://avikaluttarakhand.com/beta/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-27-at-14.57.35-3.jpeg)
देखें चैंपियन की पत्नी की ओर से दर्ज रिपोर्ट
- First Information contents (प्रथम सूचना तथ्य):
घटना का संक्षिप्त विवरणः प्रतिवादी गण द्वारा एक राय होकर वादिया के रुड़की कैम्प ऑफिस निवास पर हथियारों से लैस होकर फायर करना व गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देना।
![](https://avikaluttarakhand.com/beta/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-27-at-14.57.35-1-1-695x980.jpeg)
नकल तहरीर हिन्दी वादीः पत्रांक 100/व.पु.अ.ह./25 दिनांक 25/01/2025 सेवा में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार निवेदन है कि आज दिनांक 25 जनवरी 2025 की शायं काल समय करीब 9 बजे के आस – पास विधायक खानपुर उमेश कुमार तीन गाडियो में गुण्डे बदमाशो अपराधियो को साथ लेकर हमारे रूडकी कैम्प ऑफिस निवास पर पहुंचा, ओर हमारे गार्द से गददे गन्दे अपशब्द हमारे बारे में कहे, और कहा कि राजा चैम्पियन ओर रानी देवयानी को मार दूंगा, और गोली चलवा दी उमेश के साथ आये 15-20 आदमियो ने हमारे गेट को बुरी तरह से धक्का देकर तोडने की कौशिक की, हमारे निजी स्टाफ शिवम, सोनम, संतपाली व बच्चो को हथियार दिखाये ओर जान से मारने की धमकी दी, उमेश के इस कृत्य की विडियो साथ संलग्न है, महोदय ये खुली गुण्डा गर्दी है ओर सवैधानिक पद का दुरुपयोग है, ओर कायदे कानून का कोई भय नही है।
![](https://avikaluttarakhand.com/beta/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-27-at-14.57.35-2-1-937x980.jpeg)
ये उमेश गुण्डे पेशेवर बदमाशो सजा आपदा अपराधियो को अवैध हथियारो के साथ लेकर घुम रहा है ओर पुलिस कोई रोक धाम नही कर रही है, जो आपत्ति जनक है ये वैशी दरिदां इससे पहले किसी की जान ले आप तुरन्त इसको और इसके गुण्डे बदमाशो को गिरफ्तार कर तत्काल मुकदमा दर्ज करें, और हमारी पुलिस सुरक्षा तत्काल बढाई जावे, और हमारे निवास पर पुलिस गार्द तैनाती तत्काल की जावें। उमेश की सरकारी सुरक्षा तत्काल समाप्त की जावे। प्रतिलिपीः- 1) मा० मुख्य मन्त्री जी 2) पुलिस माहिनिदेशक महोदय 3) मुख्य सचिन महोदया भवदीय Sd अंग्रेजी देवायानी (रानी देवयानी सिंह) सदस्या प्रदेश कार्यकारणी भा० ज०पा०
![](https://avikaluttarakhand.com/beta/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-27-at-14.57.36-1-691x980.jpeg)
नोटः- मैं म0कां0 751 स्वीटी प्रमाणित करती हूं कि तहरीर की नकल कम्प्यूटर पर शब्द व शब्द अंकित की गयी है।
म०कां0 751 स्वीटी
कोतवाली रुड़की
जनपद हरिद्वार
दिनांक 26.01.025
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245