अविकल उत्तराखंड
देहरादून। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ट नेता पूर्व एमएलसी एव माध्यमिक शिक्षक के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कामरेड धनीराम सिह नेगी का 87 वर्ष की आयु में दिनाक 23अक्टूबर निधन हो गया। उनके पुत्र हेमंत सिंह नेगी यूनियन बैंक के अधिकारी है। उनकी एक पुत्री भी है। जबकि पत्नी का देहात 2019 मे हो गया था। हेमंत सिंह नेगी ने बताया कि उनका परिवार मूल रूप से सकलाना पट्टी टिहरी गढ़वाल का है । लेकिन उनके दादाजी गुजराड़ा देहरादून में बस गए थे।
भाकपा उतराखण्ड राज्य कार्यकारणी ने उनके निधन अपना गहरा शोक ब्यक्त करते हुए पार्टी व शिक्षक आन्दोलन के लिए अपूर्णीय क्षति बताया है कामरेड धनीराम सिह नेगी स्कूल कालेज कर्मचारी यूनियन एव सर्बे आफ इंडिया कर्मचारी यूनियन के राष्ट्रीय स्तर के नेता भी रहे वे जीवन पर्यरन्तमजदूरो ओर बन्चितो के हित में सधर्ष करते रहे उन्होने कम्युनिस्ट बिचारधारा को अपने जीवन एव आचरण में उतारा था इसलिए उनका सादगी भरा जीवन पार्टी के लिए एक उदाहरण था 1980से1986के बीच जव वे उत्तर प्रदेश विधानपरिषद के सदस्य थे।
दर्जनो वार उन्होंने शिक्षको की मागो कोपूरजोर तरीके से रखा। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य कामरेड समर भण्डारी ने कामरेड धनीराम सिह नेगी को कम्युनिस्ट आन्दोलन का सच्चा सिपाही बताया जो चार दशक तक लाल झण्डे को उठाये हुए जनता के पक्ष मे दृढता से खड़े रहे कैन्ट रोड देहरादून स्थित उनके निबास स्थान पर भाकपा के कामरेड भणडारी पार्टी के राज्य सह सचिब रबीन्द्र जग्गी प्रदेश कार्यकारणी सदस्य अशोक शर्मा महिपाल बिष्ट एस एस रजवार पार्टी के पूर्व नेता जीत सिह इप्टा के हरिओम पाली कामरेड एम एस वर्मा मुनरिका यादब बिजयपाल कालूराम जयपुरिया एव हरिनारायण आदि ने लाल झण्डे एव कान्तिकारी नारो के साथ भावभीनी श्रद्धांजलि के साथ कामरेड धनीराम सिह नेगी को अन्तिम विदाई दी।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245