शिवसेना नेताओं ने भट्ट पर ठगी का आरोप लगाया, मुकदमा दर्ज करने की मांग
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। शिवसेना के पूर्व समन्वयक प्रभारी भूपेंद्र भट्ट को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। शिव सेना प्रदेश प्रमुख देवेंद्र प्रजापति ने प्रेस वार्ता में कहा कि समन्वयक एवं प्रभारी भूपेंद्र भट्ट के स्थान पर राहुल चौहान को उत्तराखंड राज्य का समन्वयक प्रभारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि भूपेंद्र भट्ट ने पद प्रभारी एवं प्रदेश प्रमुख के पद पर फर्जी तरीके से अपने लेटर पर फर्जी पदनाम लिखकर भोली भाली जनता को गुमराह कर उनसे ठगी की ।
यह सूचना मिलने पर उत्तराखंड प्रदेश प्रमुख द्वारा शिवसेना राष्ट्रीय कार्यालय में प्रमाण सहित सभी बातों से अवगत कराया गया । जिसके चलते महाराष्ट्र मध्यवर्ती कार्यालय से भूपेंद्र भट्ट के संगठन विरोधी गतिविधियों को मध्य नजर रखते हुए उन्हें राष्ट्रीय सचिव कैप्टन अभिजीत अडसुल साहब ने संगठन से 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया। प्रेस वार्ता के बाद भूपेंद्र भट्ट के खिलाफ प्रदेश प्रमुख देवेंद्र प्रजापति के साथ शिवसेना प्रतिनिधि मंडल देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिल भूपेंद्र भट्ट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की ।
प्रेस वार्ता में प्रदेश समन्वयक राहुल चौहान प्रदेश महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष काजल रावत, प्रदेश उप प्रमुख शेखर रावत, सुमित सिंघल, प्रदेश सचिव मुकेश उपाध्याय,प्रतीक गोयल, प्रदेश मुख्य सचिव धर्मेंद्र सिंह, प्रदेश मुख्य कार्यालय सचिव सत्यवीर राठौर, जिला प्रमुख देहरादून कुलभूषण राणा आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245