अविकल उत्तराखंड
देहरादून। शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाली पौड़ी जिले की चार शिक्षिकाओं को शिक्षा उत्कृष्टता पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया। यह सम्मान अमर उजाला और MIT के संयुक्त आयोजन में प्रदान किया गया, जिसमें प्रदेशभर के 59 शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

सम्मानित होने वाली शिक्षिकाओं में शामिल हैं:
1. श्रीमती रश्मि उनियाल – राजकीय उच्च त्तर माध्यमिक विद्यालय ग्रस्तानगंज
2. रश्मि रावत – अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज चैलुसैण
3. सारिका केश्टवाल – जीआईसी साकिनखेत
4. लता शर्मा जीआईसी हीराखाल
शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह ने इन शिक्षकों को सम्मानित करते हुए कहा कि आज के समय में शिक्षकों की भूमिका केवल पढ़ाने तक सीमित नहीं है, बल्कि वे बच्चों के सर्वांगीण विकास और समाज के निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245