दिल्ली से जुआ खेलने दून आये जुआरी गिरफ्तार

जंगल के बीच चल रहा था हाई-प्रोफाइल अवैध कैसिनो

STF-दून पुलिस की दबिश में 12 गिरफ्तार

1900 कैसिनो कॉइन, नकदी, मोबाइल और कार बरामद

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। दिल्ली के जुआरी अब उत्तराखण्ड में जुआ खेलने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला देहरादून में सामने आया।

एसटीएफ और देहरादून पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में प्रेमनगर क्षेत्र के सलियावाला गांव में जंगल के बीच बने मकान में चल रहे अवैध कैसिनो का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से मकान मालिक समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें कई दिल्ली से आए जुआरी भी शामिल हैं।

गोपनीय जानकारी के बाद क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर रीना राठौर के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम गठित कर 2-3 अगस्त की रात दबिश दी गई।
टीम को मकान के एक कमरे में कैसिनो संचालित होता मिला, जहाँ हार-जीत की बाजी चल रही थी।

मौके से बरामद:

1900 कैसिनो कॉइन

₹89,700 नकद

12 मोबाइल फोन

एक कार (Venue)

पूछताछ में खुलासा
गिरफ्तार अभियुक्तों में कुछ दिल्ली से पहली बार देहरादून आए थे, जिनका कहना है कि वे शौकिया तौर पर विभिन्न राज्यों में जाकर जुआ खेलते हैं। उन्होंने यह कैसिनो देहरादून के कुछ स्थानीय संपर्कों के ज़रिए आयोजित किया था।
जुए में अधिकतर नगद लेन-देन मौखिक तौर पर होता था, और जीत की राशि संबंधित आयोजक ही चुकाते थे।

मुख्य आरोपी और फरार
गिरफ्तार आरोपियों में शशांक गुप्ता (गुड़गांव निवासी) मकान स्वामी है। साथ ही विक्रम शाह (देहरादून) का नाम भी सामने आया है, जो मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश जारी है।

गिरफ्तार आरोपी दिल्ली, देहरादून, उत्तरकाशी और नेपाल के निवासी हैं। पुलिस बैंक खातों की जांच कर रही है और पूरे नेटवर्क की पड़ताल कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *