अविकल उत्तराखंड
देहरादून। स्टारलाइट एड इंडिया फाउंडेशन द्वारा राज्य स्तर पर उत्तराखंड में आयोजित “ऑनलाइन प्रश्न बनाओ स्पर्धा” में डी.ए.वी.पी.जी. कॉलेज,देहरादून के बी.एड के दो छात्रों सागर (द्वितीय सेमेस्टर)और गौरव चौहान(चतुर्थ सेमेस्टर)ने इस स्पर्धा में पूरे राज्य में क्रमशः प्रथम तथा द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।
स्टरलाइट एड इन्डिया फाउंडेशन ने य़ह स्पर्धा भावी शिक्षकों के शैक्षिक विकास हेतु आयोजित की थी जिसमें उत्तराखंड राज्य के 7 बी.एड. महाविद्यालयों तथा 4 डायटो के शिक्षक प्रशिक्षुओं ने प्रतिभाग किया था।
गौरतलब है कि स्टरलाइट एड इंडिया फाउंडेशन का डी.ए.वी.पी.जी.कॉलेज,देहरादून के साथ अनुबन्ध(MOU) भी है जिसके अंतर्गत भावी शिक्षकों के उन्नयन के लिए संयुक्त रूप से विभिन्न शैक्षिक कार्यक्रम चलाए जाते हैं।

