अविकल उत्तराखंड
देहरादून। ग्राफिक एरा मेडिकल कॉलेज चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां छू रहा है। आधुनिक सुविधाएं और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा इसे देश भर के छात्र-छात्राओं की पहली पसंद बना रहे हैं।
इस वर्ष प्रवेश प्रक्रिया में संस्थान ने उल्लेखनीय सफलता दर्ज की है। जहां पिछले वर्ष एमबीबीएस में पांच लाख से अधिक रैंक वाले उम्मीदवारों को भी एडमिशन मिल गया था, वहीं इस बार 4 लाख 42 हज़ार रैंक तक पहुंचते-पहुंचते सारी सीटें भर गई हैं। यह उपलब्धि दर्शाती है कि अब ग्राफिक एरा मेडिकल कॉलेज अधिक स्कोर करने वाले मेधावी छात्र छात्राओं की पसंद बन गया है।
नेशनल मेडिकल कमीशन की काउंसलिंग के पहले चरण में ही ग्राफिक एरा मेडिकल कॉलेज की जनरल कोटे की सभी 127 सीटें भर गई। नेशनल काउंसलिंग कमेटी ने इन सभी सीटों का आवंटन कर दिया है। इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है। काउंसलिंग के पहले राउंड के बाद ग्राफिक एरा मेडिकल कॉलेज में एनआरआई कोटे की काफी सीटें बची है।
ग्राफिक एरा मेडिकल कॉलेज और इससे जुड़े अस्पताल में चिकित्सा क्षेत्र की दुनिया की एकदम नई तकनीकों के उपयोग और बेहतरीन विशेषज्ञों के साथ ही स्टेट ऑफ इंफ्रास्टेक्चर ने इसे आम लोगों की पसंद बना दिया है।
गौरतलब है कि उत्तराखंड के साथ ही उत्तर प्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान, म.प्र., राजस्थान और छत्तीसगढ़ जैसे विभिन्न राज्यों से छात्र-छात्राएं ग्राफिक एरा मेडिकल कॉलेज में दाखिला मिला है।

