https://districtrecordroom.uk.gov.in पर विजिट कर राजस्व रिकार्ड देखिये
देहरादून। जिलाधिकारी सोनिका के निर्देशन पर उत्तराखण्ड सरकार द्वारा राजस्व अभिलेखागार से जनपद के विभिन्न राजस्व ग्रामो के राजस्व अभिलेखों तथा वाद पत्रावलियों को ऑनलाइन करने व प्रतिलिपियां प्राप्त करने हेतु ई-अभिलेखालय जिला रिकॉर्ड रूम नाम से ऑनलाइन एप्लिकेशन तैयार किया गया है।
ऑनलाइन एप्लिकेशन के द्वारा कोई भी व्यक्ति कहीं से भी बिना जिला रिकार्ड रूम आये राजस्व रिकार्ड यथा जिले के विभिन्न राजस्व ग्रामों की जिल्द बन्दोबस्त, फसलीवार खतौनी, नक्शे एवं विभिन्न राजस्व न्यायालय की वाद पत्रावलियों के अभिलेखो का अवलोकन व प्रिन्ट प्राप्त कर सकते है ।
इससे आम आदमी के समय एवं दूरदराज से आने जाने में होने वाले व्यय की बचत होगी। और आसानी से घर बैठे ही वाछिंत राजस्व अभिलेखों का अवलोकन कर प्रिन्ट प्राप्त कर सकते है। रिकार्डरूम में संरक्षित पत्रावलियों को ऑनलाइन निरीक्षण किये जाने हेतु विकसित पोर्टल है https://districtrecordroom.uk.gov.in पर विजिट कर राजस्व रिकार्ड प्राप्त कर सकते हैं।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245