अविकल उत्तराखंड/ देहरादून। जेई भर्ती के पदों में कटौती के विरोध में सैकड़ों छात्रों ने शुक्रवार को सचिवालय का घेराव किया। आंदोलित छात्रों ने जेई भर्ती के पदों में कटौती को निरस्त करने के लिए और तत्काल भर्ती परीक्षा आयोजित करने के लिए सरकार से मांग की। पहले सिंचाई विभाग जेई के 228 पदों की कटौती की गई .165 दिन विरोध प्रदर्शन के बाद सरकार बमुश्किल 75 पदों को बढ़ाने के लिए राजी हुई थी और अब ग्रामीण निर्माण विभाग तथा आवास विभाग ने लगभग 200 पदों की कटौती कर दी गई है।
आंदोलित छात्रों ने कहा कि इतिहास में यह पहली बार हो रहा है, जब दोबारा परीक्षा कराए जाने पर पदों में कटौती की जा रही है। इससे बेरोजगारों मे बहुत आक्रोश है। जल संस्थान और लोक निर्माण विभाग में पदों की कटौती किए जाने की योजना है। पूर्व उक्रांद नेता व पत्रकार शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि सरकार की इस कार्यप्रणाली का हर स्तर पर विरोध किया जाएगा।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245